हैलो दोस्तों आज हम जानेंगे धमाकेदार Top 10 Hollywood Action Adventure Movies के बारे में जिसके अंदर आपको कमाल की Action Thriller, कमाल की Sci-Fi और Hollywood Action Adventure Horror Mystery Movies देखने को मिलेंगी और सभी की सभी Movies, हिंदी Language में होने वाली हैं।
Top 10 Hollywood Action Adventure Movies; तो बिना Time Waste किए चलिए जान लेते हैं?
1. PACIFIC RIM (2013)
PACIFIC RIM MOVIE यह मूवी आई थी साल 2013 में यह एक Sci-fi के साथ-साथ Hollywood Action Adventure Movies है इस मूवी के अंदर कहानी देखने को मिलती है Earth की जहां पर Aliens बहुत ही बड़े बड़े Giant Monsters को भेजते हैं, जिनको कैजू कहा जाता है। उनको Earth पर भेजते हैं ताकि वह पूरी पृथ्वी को बर्बाद कर सकें।
पर इन कैजू को रोकने के लिए सभी देश एक होके बहुत ही Advance Giant Robots बनाना शुरू कर देते हैं ताकि इन कैजू से पृथ्वी को बचा सकें। तो आगे इंसान Giant Robots के Through कैजू को रोकने में कामयाब भी होंगे या नहीं वो सब कुछ आप इस मूवी के अंदर देख सकते हैं।
इस मूवी के अब तक दो Part आ चुके हैं और दोनों के दोनों Part हिंदी Language में Netflix पर Available है। यह मूवी 6.9/10 IMDb रेटिंग पर उपलब्ध है।
2. Smile (2022)
Smile यह मूवी आयी थी साल 2022 में यह एक Hollywood Action Adventure Movies के साथ-साथ Horror Mystery Thriller Movies है। इस मूवी के अंदर कहानी देखने को मिलती है रोज़ नाम की एक Doctor की जिसकी Life एकदम मस्त चल रही होती है।
पर एक दिन इसकी आँखों के सामने इसकी एक Patient खुद की बहुत ही खौफनाक तरीके से जान ले लेती है और जब वो Patient मर रही होती है तो उसके चेहरे पर बहुत ही Creepy Smile होती है पर इस Smile के पीछे छुपी है। बहुत ही भयंकर Mystery।
तो आखिर Smile के पीछे की वो Mystery क्या है। और आगे रोज़ की लाइफ में क्या-क्या भयंकर घटनाएं घटती हैं। वो सब कुछ आप इस मूवी के अंदर देख सकते हैं। बहुत ही Solid Horror Mystery Movie है जो की आपको शुरुआत से ही पूरी तरीके से बांध कर रखेगी।
यह मूवी हिंदी Language में Prime Video पर Available है। यह मूवी 6.5/10 IMDb रेटिंग पर उपलब्ध है।
3. DIVERGENT (2014)
DIVERGENT यह मूवी आई थी साल 2014 में। यह एक Sci-fi के साथ-साथ Hollywood Action Adventure Movies है। इस मूवी के अंदर कहानी देखने को मिलती है Future की जहाँ पर War होने की वजह से पूरी दुनिया खत्म हो चुकी है। सिर्फ एक ही शहर बचा है और इस शहर में रहने वाले लोग 5 ग्रुप में बंटे हुए हैं।
Movie के अब तक 3 Parts आ चुके हैं और तीनों के तीनों पार्ट हिंदी Language में Prime Video पर Available है। यह मूवी 6.6/10 IMDb रेटिंग पर उपलब्ध है।
4. LIFE (2017)
LIFE ये मूवी आयी थी साल 2017 में एक Hollywood Action Adventure Movies के साथ-साथ Sci-fi Horror Thriller Movie है।
इस मूवी के अंदर कहानी देखने को मिलती हैं। कुछ Scientist की जिनको International Space Station पर भेजा जाता है, जहाँ पे इनको Life Form के ऊपर Research करनी है जो कि इनको Mars से मिली है, जिसका काम था Mars की Population को खत्म करने का, मतलब जो लोग पहले से मार्स पे रहते थे उनको खत्म करने में इसी Life Form का हाथ था।
और हो सकता है इसका अगला Target Earth हो और अगर सच में इसका अगला Target Earth होगा। तो क्या ये Scientist की टीम इसको अर्थ पर आने से रोक भी पाएंगी या नहीं? वो सब कुछ आप इस मूवी के अंदर देख सकते हैं। बहुत ही कमाल की Sci-fi Thriller Movies है जो कि आपके दिमाग को पूरी तरीके से हिला कर रख देगी।
मूवी हिंदी Language में Available है। Movie 6.6/10 IMDb रेटिंग पर उपलब्ध है।
5. THE PREDATOR (2018)
THE PREDATOR ये मूवी आई थी साल 2018 में एक SI-FI or Hollywood Action Adventure Movies है। इस मूवी के अंदर कहानी देखने को मिलती हैं प्रेडेटर्स की जो कि इंसानों का शिकार करने के लिए पृथ्वी पर आते हैं। और कभी-कभी इंसानों को उठाकर अपने Planet पर ले जाते हैं ताकि अपने Planet पे इंसानों का मज़े से शिकार कर सकें।
और इस बार एक बच्चे की गलती की वजह से कुछ बहुत ही खतरनाक प्रेडेटर्स पृथ्वी पर आ जाते हैं और इस बार इन प्रेडेटर्स का सामना कुछ यूएस सोल्जर्स से हो जाता है। और किस तरह ये सोल्जर्स, प्रेडेटर्स से मुकाबला करते है, वो सब कुछ आप इस मूवी के अंदर देख सकते हैं।
मूवी हिंदी Language में Available है। यह मूवी 5.3/10 IMDb रेटिंग पर उपलब्ध है।
6. T-34 (2018)
यह मूवी आयी थी साल 2018 में यह एक Action War Movie है। इस मूवी के अंदर कहानी देखने को मिलती है रसिया की, जो World War 2 में T-34 नाम का एक बहुत ही Powerful Tank बनाते है, जिसने जर्मन के काफी सोल्जर्स को मारा था। और काफी टैंक को भी हराया था। लेकिन जर्मन किसी तरह से एक T-34 टैंक को पकड़ लेते हैं। और साथ ही साथ कुछ रशियन सोल्जर्स को भी जो की T-34 को चलाना जानते हैं।
और आगे रसियन सोल्जर जर्मन की कैद भागने में कामयाब भी हो पाएंगे या नहीं वो सब कुछ आप इस मूवी के अंदर देख सकते हैं। कमाल की Hollywood Action Adventure Movies है। डेफिनेटली ये मूवी भी आपको काफी ज्यादा पसंद आएगी।
मूवी हिंदी Language में Prime Video पर Available है। यह मूवी 6.8/10 IDMb रेटिंग पर उपलब्ध है।
7. THE MAZE RUNNER (2014)
यह मूवी आयी थी साल 2014 में। यह एक Sci-fi or Hollywood Action Adventure Movies है इस मूवी के अंदर कहानी देखने को मिलती है। बहुत सारे लोगों की जिनकी याददाश्त मिटा कर इनको एक ऐसी जगह पे डाल दिया जाता है जहाँ पे बहुत ही बड़ी-बड़ी दीवारें होती है। जहाँ से कोई भी आज तक इस जगह से बाहर नहीं निकल पाया। क्योंकि ये जगह एक भूलभुलैया होती है।
लेकिन इसी बीच Entry होती है हमारी मूवी के हीरो थॉमस की जिसकी हालत भी इन सभी लोगों के जैसे होती है। इसको भी अपनी Past Life के बारे में कुछ भी याद नहीं होता पर इसको पूरा विश्वास होता है कि, वो इस जगह से बाहर निकल सकता है।
तो आगे ये इस जगह से बाहर निकल भी पाएगा या नहीं और इस जगह पर इन सभी लोगों को किसने और क्यों डाला है वो सब कुछ आप इस मूवी के अंदर देख सकते हैं। इस मूवी के अब तक तीन पार्ट आ चुके हैं और तीनों के तीनों पार्ट हिंदी Language में Available हैं
यह मूवी 6.8/10 IMDb रेटिंग पर उपलब्ध है।
8. THE INVISIBLE (2020)
यह मूवी आयी थी साल 2020 में यह एक Hollywood Action Adventure Movies के साथ-साथ Sci-fi Horror Thriller Mystery Movie है। इस मूवी के अंदर कहानी देखने को मिलती हैं सिसिलिया नाम की एक औरत की जो की अपने बॉयफ्रेंड से बहुत ही ज्यादा परेशान होती है। इसका बॉयफ्रेंड इसको एक घर में कैद करके रखता है। इसको टॉर्चर करता है, मारता-पीटता है।
बहुत ही तगड़ी वाली मिस्ट्री मूवी है, जो कि अपनी मिस्ट्री से आपको पूरी तरीके से हिला कर रख देगी। मूवी हिंदी Language में G5 पर Available है। यह मूवी 7.1/10 IMDb रेटिंग पर उपलब्ध है।
9. UPGRADE (2018)
यह मूवी आई थी साल 2018 में यह एक Hollywood Action Adventure Movies के साथ-साथ Sci-fi Action Thriller Movie है। इस मूवी के अंदर कहानी देखने को मिलती हैं एक आदमी की जो कि अपनी Wife के साथ कहीं पे जा रहा होता है। लेकिन तभी अचानक से कुछ लोग इसके ऊपर अटैक कर देते हैं। इसकी Wife को जान से मार देते हैं। और इसको पैरालाइज कर देते हैं।
और अब ये किसी भी हाल में उन लोगों को ढूंढ के उनसे बदला लेना चाहता है। लेकिन पैरालाइज होने की वजह से रिवेंज लेना Impossible है। पर उसी बीच इसको एक Technology के बारे में पता चलता है। जिससे की यह पहले की तरह Normal हो जाएगा और उस Technology की मदद से यह किसी तरह उन लोगों से बदला लेता है।
और ये Technology मिलने के बाद इसको किन-किन Challenges का सामना करना पड़ेगा वो सब कुछ आप इस मूवी के अंदर देख सकते हैं। बहुत ही तगड़े वाली Hollywood Action Adventure Movies or Action Thriller Movie है डेफिनेटली ये मूवी भी आपको काफी ज्यादा पसंद आएगी।
मूवी हिंदी Language में Prime Video पर Available है। यह मूवी 7.5/10 IMDb रेटिंग पर उपलब्ध है।
10. INCEPTION (2010)
हमारी लास्ट और मास्टरपीस मूवी है INCEPTION यह मूवी आई थी साल 2010 में। यह एक Hollywood Action Adventure Movies के साथ-साथ Sci-fi Action Adventure Movie है। इस मूवी के अंदर कहानी देखने को मिलती है कुछ ऐसे चोरों की जो कि रुपया पैसा नहीं बल्कि लोगों के सपने में जाकर Ideas को चुराते हैं।
और इस बार इनको एक बहुत ही खतरनाक मिशन दिया जाता है, जिसमें इनको एक Businessman के सपने में बहुत ही गहराइयों तक जाकर एक नए Idea को प्लांन करना है। और आगे ये लोग अपने इस Mission को अंजाम भी दे पाएंगे या नहीं, वो सब कुछ आप इस मूवी के अंदर देख सकते हैं।
मास्टरपीस मूवी है जो की आपके दिल और दिमाग को पूरी तरह से हिला कर रख देखी। मूवी हिंदी Language में Netflix पर Available है। यह मूवी 8 8.8/10 IMDb रेटिंग पर उपलब्ध है।
तो दोस्तों I Hope आपको सभी की सभी Hollywood Action Adventure Movies बहुत ही ज्यादा पसंद आएंगी और ऐसी ही इंटरेस्टिंग मूवीज़ देखने के लिए चैनल को सब्सक्राइब जरूर कीजिए और आपने इसमें से कौन सी मूवी देखी है कमेंट में जरुर बताइयेगा।