” Sikandar Movie: सलमान खान की ‘सिकंदर’: 1000 करोड़ क्लब की दहलीज पर!”  

Mukesh Kumar
5 Min Read

Sikandar Movie के डायरेक्टर: ए आर मुरुगदास

Sikandar Movie: का निर्देशन मशहूर साउथ डायरेक्टर ए आर मुरुगदास कर रहे हैं। सलमान ने बॉलीवुड के डायरेक्टर को छोड़ अपना पूरा भरोसा साउथ के डायरेक्टर ए आर मुरुगदास पर दिखाया है। सिकंदर को मुरुगदास डायरेक्ट कर रहे हैं।

ए आर मुरुगदास मैसिव ऐक्शन के लिए जाने जाते हैं। गजनी और हॉलीडे में एक्शन देखा गया है ऐसे में फ़िल्म को सलमान खान की फैन आर्मी के साथ साथ साउथ की जनता का भी पूरा पूरा सपोर्ट मिलने वाला है।

स्टार कॉस्ट:

Salman Khan

सलमान खान: दबंग बिजनेसमैन और पूर्व खलनायक के रोल में।

Sikandar Movie की कहानी अतीत और वर्तमान के बीच की लड़ाई पर बताई जा रही है। अपने इस किरदार के लिए उन्होंने वज़न भी बढ़ाया है। हालांकि अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशल जानकारी नहीं आई है।

रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल:

मुख्य अभिनेत्री सलमान खान ने Sikandar Movie के लिए रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल को लीड एक्ट्रेस के तौर पर चुना है।

रश्मिका और काजल दोनों ही साउथ सिनेमा की बड़ी एक्ट्रेसेस हैं। वहीं रश्मिका की फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त है।

शूटिंग अपडेट:

Sikandar Movie: के दो शेड्यूल पूरे हो चुके हैं। हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में क्लाइमेक्स और गाने की शूटिंग पूरी हुई। यहाँ सलमान और रश्मिका फ़िल्म का क्लाइमेक्स और दो गाने शूट किए।

मुंबई में ट्रेन सीक्वेंस की भव्य शूटिंग की जएगी, जिसमें लगभग 350 लोग हिस्सा लेंगे। सुरक्षा की वजह के चलते फ़िल्म की टीम एक ही लोकेशन पर लंबे वक्त के लिए शूटिंग नहीं करती है।

फिल्म का बैकड्रॉप:

फिल्म का बैक ड्रॉप दुनिया के सबसे बड़े धारावी स्लमपर सेट है। इसके लिए मेकर्स ने मुंबई में ही एक भारी भरकम सेट बनाया है धारावी स्लम को फिल्म के लिए रीक्रिएट किया गया है।

पांच बड़ी वजहें, क्यों 'सिकंदर' होगी 1000 करोड़ क्लब में शामिल:

sikandar movie

1. साउथ डायरेक्टर के साथ सहयोग:

सलमान खान ने पहली बार साउथ डायरेक्टर ए आर मुरुगदास के साथ काम करने का फैसला लिया है। जिससे साउथ फैंस और सलमान खान की फैंस का जबरदस्त समर्थन मिलने की उम्मीद है।

2. साउथ की बड़ी एक्ट्रेसेस का जलवा:

फिल्म में रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रही हैं। रश्मिका की फैन फॉलोइंग और काजल की लोकप्रियता से फिल्म को पैन-इंडिया सफलता मिलने की पूरी संभावना है।

3. सलमान का नया अवतार:

Sikandar Movie के लिए सलमान ने अपनी फिटनेस पर खास ध्यान दिया है और फिल्म के लिए वजन भी बढ़ाया है।सलमान खान को लेकर कहा जाता है कि वो हर डायरेक्टर के काम के बीच काफी दखल अंदाजी करते हैं,
लेकिन वह इस बार डायरेक्टरके निर्देशों का पूरी तरह पालन कर रहे हैं, जिससे उनकी परफॉर्मेंस और बेहतर होने की उम्मीद है।

4. भव्य एक्शन और लोकेशन:

मेकर्स ने बोरीवली के स्टूडियो में ट्रेन का सेट तैयार किया है। इसके लिए क्रू काफी महीनों से मेहनत कर रहे थे। यह फ़िल्म का मैसिव सीक्वेंस होगा। इसमें गैंग वार और खतरनाक एक्शन दिखाया जाएगा जिससे यह फिल्म का प्रमुख आकर्षण हो सकता है।

5. फेस्टिवल सीजन का फायदा:

साल 2025 में होली (14 मार्च) और ईद (30-31 मार्च) को एक दूसरे के आसपास ही पड़ रही है। यानी दोनों फेस्टिवल पर अपनी पकड़ बनाने के लिए और भी ज्यादा स्ट्रॉंग करने के लिए यह काम किया जा रहा है।

ऐसे में अगर होली और ईद के बीच में Sikandar Movie रिलीज होती है तो इसे ज्यादा से ज्यादा छुट्टियों का फायदा मिल सकता है।

फैंस के लिए सवाल:

– क्या आपको लगता है कि सलमान खान की ‘ Sikandar Movie’ 1000 करोड़ क्लब में एंट्री कर पाएगी?

– रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल के साथ सलमान की जोड़ी कैसी होगी? अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं!

Share This Article
Follow:
नमस्ते दोस्तों, मेरा नाम मुकेश कुमार है और मैं उत्तर प्रदेश से हूँ। मैंने जनवरी 2024 में ब्लॉगिंग शुरू की। मेरी वेबसाइ न्यूज से संबंधित है। मुझे जानकारी इकट्ठा करने का बहुत शौक था और यही मेरा जुनून भी है। फिलहाल मै मेरी Tazanews7.com वेबसाइट पर आर्टिकल अपलोड करता हूँ। और मनोरंजन जगत से जुड़ी हर खबर को सरल तरीके से आप तक पहुंचाने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद
2 Comments