Aashiq Banaya Aapne 2 : से कटा इमरान हाश्मी का पत्ता जानिए क्या है वजह ?

Mukesh Kumar
5 Min Read

Aashiq Banaya Aapne 2 से कटा इमरान हाश्मी का पत्ता । हिट फिल्म के सेकंड पार्ट से हो गई इमरान की छुट्टी फिल्म में इमरान की जगह कोई नए एक्टर की एंट्री अब इस ऐक्टर को मिलेगा सीरियल किसर का टैग कोई सूत्रों के हवाले से आई खबर नहीं बल्कि इमरान के एग्ज़िट पर लग गई है पक्की मुहर। 

Aashiq Banaya Aapne 2

Aashiq Banaya Aapne 2

तो आखिर इमरान को इस हिट फ्रेंचाइजी से क्यों बाहर किया गया? एक्टर को फ़िल्म के लिए फीस कम मिल रही थी या इमरान ने खुद ही अलग होने का ये डिसीजन किया है। क्या अब इमरान किसिंग सीन वाले फिल्मों को नहीं करना चाहते हैं? अब फैमिली, ड्रामा और ऐक्शन समेत तमाम जेनर की फिल्मों को करके अपना सीरियल किसर वाला टैग हटाना चाहते हैं और अगर इमरान इस फिल्म से हट गए हैं तो फिर इस फ्रैंचाइजी में इमरान की जगह कौन बोल्ड सीन देने वाला है और कौन सीरियल किसर वाला टैग अपने नाम करने की तैयारी में है? साथ ही इस फ़िल्म की शूटिंग कब से होने वाली है, किन किन जगहों पर होगी और इसको कब रिलीज करने की प्लानिंग है?

Aashiq Banaya Aapne 2 : से कटा इमरान हाश्मी का पत्ता जानिए क्या है वजह ?

देखिए साल 2005 में रिलीज हुई आशिक बनाया आपने फिल्म में इमरान हाश्मी, तनुश्री दत्ता और सोनू सूद लीड रोल में नजर आए थे और इश्क, मोहब्बत और रोमांस का तड़का भी लगाया था। आज भी इस फ़िल्म के सीन के चर्चे होते है। मीम वर्ल्ड में भी इस फ़िल्म का एक अलग ही स्वैग है। लेकिन इतने साल बाद अब फिल्म के सीक्वेल Aashiq Banaya Aapne 2 को लेकर चर्चा तेज हो गई है और इस बीच फ़िल्म के लीड ऐक्टर को लेकर बड़ा उलटफेर हो गया है जो किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था। जी हाँ, इमरान ने मर्डर, आशिक बनाया आपने, जन्नत जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग के साथ साथ किसिंग सीन के जरिए इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है। इन फिल्मों के चलते ही इमरान हाश्मी को सीरियल किसर का टैग भी मिला है। मगर Aashiq Banaya Aapne 2 को लेकर सामने आए लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक इमरान हाश्मी की फ़िल्म के सीक्वल से छुट्टी हो गई है।

तो आखिर कौन काट रहा है Aashiq Banaya Aapne 2 से इमरान हाशमी का पत्ता ?

खबर है कि फ़िल्म के सीक्वल से सोनू के टीटू की स्वीटी फ़िल्म एक्टर सनी सिंह ने इमरान हाश्मी को रिप्लेस किया है सनी सिंह वही हैं जिन्होंने आदिपुरूष में लक्ष्मण का रोल प्ले किया था और अब वो आशिक बनेंगे। बताया जा रहा है कि इमरान ने खुद से Aashiq Banaya Aapne 2 से खुद को साइड किया है। हालांकि अभी तक मेकर्स ने इसे लेकर कोई ऑफिशल कन्फर्मेशन नहीं दी है। हालांकि ऐसे में इमरान के इस प्रोजेक्ट से हटने के पीछे की वजह उनके पुराने स्टेटमेंट को बताया जा रहा है। जहाँ इमरान ने कहा था कि जब उनका बेटा 10 साल का हो जाएगा तब वो किसिंग वाली फिल्मों को करना छोड़ देंगे और देखा जाए तो इमरान ने पिछले कुछ सालों में बोल्ड कंटेंट वाली फिल्मों को हाथ नहीं लगाया है। टाइगर 3 में वो विलन बनकर आए और उससे पहले सेल्फी में भी अलग किस्म का ही था। खैर आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ़िल्म के सीक्वल को भी आदित्य दत्त ही डायरेक्ट करने वाले हैं। इन्होंने ही पहले पार्ट का भी डायरेक्शन किया था।

Aashiq Banaya Aapne 2 : से कटा इमरान हाश्मी का पत्ता जानिए क्या है वजह ?

Aashiq Banaya Aapne 2 Letest Update

बताया जा रहा है की आदित्य दत्त के निर्देशन में बनने वाली फ़िल्म आशिक बनाया आपने टू का 40 दिनों का शेड्यूल यूके में शुरू होने जा रहा है। फिल्म की बाकी कास्ट को लेकर अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आई है कि कौन तनुश्री और सोनू सूद के किरदार को रिप्लेस करने वाला है। मगर फैन्स फ़िल्म के सीक्वल को देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। और वो फ़िल्म से जुड़ी जानकारी का इंतजार अब कर रहे हैं। अब ऐसे में देखने वाली बात होगी कि मेकर्स इस फ़िल्म का ऑफिशल तौर पर तब तक अनाउंस करते हैं वेल आप बताइए कि आशिक बनाया आपने टू से इमरान की छुट्टी हो गई। इस पर आपका क्या कहना है।

Share This Article
Follow:
नमस्ते दोस्तों, मेरा नाम मुकेश कुमार है और मैं उत्तर प्रदेश से हूँ। मैंने जनवरी 2024 में ब्लॉगिंग शुरू की। मेरी वेबसाइ न्यूज से संबंधित है। मुझे जानकारी इकट्ठा करने का बहुत शौक था और यही मेरा जुनून भी है। फिलहाल मै मेरी Tazanews7.com वेबसाइट पर आर्टिकल अपलोड करता हूँ। और मनोरंजन जगत से जुड़ी हर खबर को सरल तरीके से आप तक पहुंचाने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद
Leave a comment