Khatron Ke Khiladi Season 14 Contestants list ; जानिए कौन हैं वे 13 कंटेस्टेंट्स ?

Mukesh Kumar
11 Min Read

जानिए कौन हैं Khatron Ke Khiladi Season 14 के वे 13 कंटेस्टेंट्स ?

फाइनली काफी महीनों के इंतजार के बाद वह घड़ी आ ही गई जिसका हम सबको बेसब्री से इंतजार था. khatron ke khiladi season 14  के कंटेस्टेंट्स के फाइनल नाम आ गए हैं और शो की लॉन्च पार्टी भी हो गई है और अब बस कुछ ही दिनों में ये सब नए खिलाड़ी निकलेंगे अपने नए सफर पर खतरों से खेलने।

आइए जान लेते हैं इस साल के सभी खिलाड़ियों के बारे में जिनको मेकर्स ने लॉन्च पार्टी में मीडिया को दिखा दिया है और साथ में उनके भी बारे में जान लेते हैं जो हमको डायरेक्टली जर्नी में देखने को मिलेंगे और जिनके लिए मेकर्स ने सस्पेंस बना कर रखा है।

1.NIMRIT KAUR AHLUWALIA (निमृत कौर आलोवालिया)

बिग बॉस 16 में नजर आईं छोटी सरदारनी और मॉडल निमृत भी एक साल के वेट के बाद खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बनने जा रही हैं निमृत ने बिग बॉस के बाद बहुत ही ज्यादा वेट लॉस कर लिया है और लॉन्च पार्टी में उनकी पिंक ड्रेस में निमृत पर से किसी की आंखें हट ही नहीं रही थी। निमृत मेंटली तो बहुत स्ट्रांग हैं पर फिजकली क्या वह सबको टक्कर दे पाएंगी वो देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Khatron Ke Khiladi Season 14

Instagram id  :-    nimritahluwalia

2.ABHISHEK KUMAR (अभिषेक कुमार)

इस साल के पूरे देश के मोस्ट फेवरेट खिलाड़ी हैं बिग बॉस 17 के फाइनलिस्ट अभिषेक कुमार। शूट शुरू हुआ भी नहीं है पर अभिषेक फैंस नें तो अभी से ही अभिषेक को इस साल का विनर डिक्लेयर कर दिया है बट एक बात तो है अभिषेक में जीतने का जुनून बहुत ही ज्यादा है इसलिए उनके सामने कैसा भी टास्क क्यों ना आ जाए वह कभी भी हार तो नहीं मानेंगे और फाइनल तक तो पहुंचने की काफी उम्मीदें है अभिषेक से।

Khatron Ke Khiladi Season 14

Instagram id  :-   aebyborntoshine

3.SUMONA CHAKRAVARTI (सुमोना चक्रवर्ती)

सुमोना को एक्टिंग फील्ड में आए हुए लगभग 25 साल हो गए हैं और उन्होंने अपने करियर में कई मूवीज और पॉपुलर सीरियल्स में काम किया पर आज की तारीख में सब सुमोना को ‘द कपिल शर्मा शो’ की वजह से पहचानते हैं। सुमोना को कपिल के शो में काम करते हुए 10 साल से भी ज्यादा हो गए हैं। पर वो अब वह कुछ नया करना चाहती हैं। और खतरों के खिलाड़ी से नया और यूनिक क्या ही हो सकता है। I wait to see her on khatron ke khiladi season 14।

Khatron Ke Khiladi Season 14

Instagram id  :-  sumonachakravarti

4.GASHMEER MAHAJANI (जश्मीर महाजनी)

जश्मीर एक्टिंग करियर में आनें से पहले एक डांस कोरियोग्राफर थे। उसके बाद उन्होंने 2010 में मराठी मूवीज में हाथ आजमाया फिर वह बॉलीवुड मूवीज में आए उसके बाद हिंदी वेब सीरीज ट्राई की और अब तो जश्मीर कुछ वक्त से रियलिटी शोज करने में इंटरेस्टेड है झलक दिखलाजा 10 करने के बाद जश्मीर नें मराठी डांस शो जज किया और अब वो आ रहे हैं अपने खतरों से खेलने khatron ke khiladi season 14 में।

Khatron Ke Khiladi Season 14

5.KRISHNA JACKIE SHROFF (कृष्णा जैकी श्रॉफ)

बॉलीवुड लेजेंड जैकी श्रॉफ और एक्टर टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ भी आ रही हैं इस साल khatron ke khiladi season 14 में और उनकी फिटनेस को देखकर अच्छे-अच्छे फेल होने वाले हैं कृष्णा को 2022 में मिस फिटनेस इनफ्लुएंसर ऑफ़ द ईयर का अवार्ड मिला था कृष्णा कुछ डॉक्यूमेंट्री म्यूजिक वीडियोज और मूवीज में दिखने के साथ-साथ मुम्बई में अपना एक Mixed Martial Arts Gym भी चलाती है। जिसका नाम है एमएमए मैट्रिक्स जिम।

Khatron Ke Khiladi Season 14

6.KARAN VEER MEHRA (करणवीर मेहरा)

करण मेहरा ने 2005 में शो रीमिक्स से अपना करियर शुरू किया था जिसके बाद वो कई मूवीज और सीरियल्स में काम कर चुके हैं पर khatron ke khiladi season 14 इनके करियर का पहला रियलिटी शो होने वाला है जिसके लिए करण बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड हैं। पर्सनल लाइफ की बात करें तो करण का दो बार डिवोर्स हो चुका है। 2009 में उन्होंने शादी की देविका मेहरा से पर 2018 में उनका डिवोर्स हो गया उसके बाद 2021 में उनकी लाइफ में आईं निद्धि सेठ पर इनसे भी दो ही साल में इनका डिवोर्स हो गया।

Khatron Ke Khiladi Season 14

7.ADITI SHARMA (अदिति शर्मा)

27 साल की अदिति एक मॉडल टर्न एक्ट्रेस हैं और अपने 7 साल के एंटरटेनमेंट करियर में अदिति कई फेमस सीरियल्स जैसे कि नागिन 3 और रब से है दुआ म्यूजिक वीडियोस जैसे कि प्लेबॉय, तारे और आदत वे और क्रैश जैसी वेब सीरीज का हिस्सा रह चुकी हैं। और अपना पहला रियालिटी शो अब करने वो आ रही हैं khatron ke khiladi season 14 में।

Khatron Ke Khiladi Season 14

8.SHALIN BHANOT ( शालीन वनौत)

2004 में एमटीवी रोड़ी से अपना करियर शुरू करने वाले शालीन ने अपने करियर में बहुत ही ज्यादा सीरियल्स में काम किया है और लोगों ने इनको बहुत पसंद भी किया है पर वह लाइमलाइट में आए बिग बॉस 16 में और तब से ही वह खतरों के खिलाड़ी करने की बातें कर रहे थे एंड फाइनली उनको यह मौका मिल ही गया । रही बात पर्सनल लाइफ की तो इनकी 2009 में एक्ट्रेस दलजीत कौर से शादी हुई थी। जिनसे उनका एक बेटा भी है और 6 साल के बाद इन दोनों का डिवोर्स हो गया तबसे ही सलीन तो सिंगल है पर दलजीत ने फिर से शादी कर ली पर उनके साथ भी अब दलजीत के डिवोर्स के रूमर्स वापस से खबरों में है।

Khatron Ke Khiladi Season 14

9.NIYATI FATNANI (नियती फतानी)

नियति छोटे पर्दे की एक्ट्रेस हैं जिन्होंने 2016 में अपना एक्टिंग डेब्यू किया था जिसके बाद वो ये मोह मोह के धागे, नजर और तेरी इश्क में घायल सीरियल्स में नजर आई 2022 में नियति को हमने स्वयंवर मीका दी वोटी में भी देखा था और khatron ke khiladi season 14 इनके करियर का दूसरा रियलिटी शो होने वाला है।
Khatron Ke Khiladi Season 14

10.KEDAR AASHISH MEHROTRA (केदार आशीष मल्होत्रा)

आशीष ने अपने करियर नो डाउट कई मेमोरेबल रोल्स निभाए हैं पर उनके पॉपुलर सीरियल अनुपमा की 4 साल की जर्नी ने उनको अलग पहचान दे दी और वह घर घर में एक नॉन फेस बन गए और फाइनली जब उनकी यह अनुपमा की जर्नी खतम हो गई है तो वह रेडी हैं अपने एक नए सफर को शुरू करने with khatron ke khiladi season 14 से ।

Khatron Ke Khiladi Season 14

ये तो थे वो 10 कंटेस्टेंट जिनको हम सब ने इस साल के khatron ke khiladi season 14 की लॉन्च पार्टी में देखा पर इनके अलावा भी तीन और कंटेस्टेंट्स है जो हमें इस खतरों की जर्नी में नजर आएंगे लेकिन मेकर्स ने थोड़ा सस्पेंस बनाए रखने के लिए इनको लॉन्च पार्टी से दूर रखा सबसे पहले हैं

11.ASIM RIAZ (आसिम रियाज)

जी हां दोस्तो असिम रियाज भी इस साल khatron ke khiladi season 14 के सफर में नजर आएंगे और यह बात कई मीडिया चैनल्स और पापा राजी नें कंफर्म कर दी है लॉन्च पार्टी की वीडियो जैसे ही बाहर आई और उसमें लोगों ने आसिम को नहीं देखा तो सबने आसिम आसिम कमेंट करना शुरू कर दिए .
आसिम को अभी रिवील न करने का रीजन हो सकता है उनकी पापुलैरिटी जिसे वह शो की शुरुआत में यूज करना चाहते हो आसिम को हमने बिग बॉस सीजन 13 में देखा था और वह सीजन जितना पॉपुलर हुआ था उतना ही आसिम भी आसिम अभी हाल ही में अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना के साथ ब्रेकअप की वजह से भी सुर्खियों में आए थे .
Khatron Ke Khiladi Season 14

12.SHILPA SHINDE (शिल्पा शिंद)

शिल्पा शिंदे को सब सीरियल भाभी जी घर पर हैं। से जानते हैं । लेकिन फिर इस सीरियल से कंट्रोवर्शियल तरीके से निकलने के बाद वह बिग बॉस सीजन 11 में नजर आई और अपनी बेबाकी अंदाज के चलते इस सीजन की विनर भी रहीं तो जीतने के बाद सबको लगा था कि शिल्पा के करियर में पंख लग जाएंगे और वह अलग अलग रोल्स में नजर आएंगी लेकिन असल में ऐसा नहीं हुआ.
उन्होंने अपनी किस्मत मूवीज में आजमाई लेकिन वहां भी कामयाबी नहीं मिली शिल्पा अभी हाल ही में झलक दिखलाजा में नजर आई थी और अब वह आ सकती है कुछ नया ट्राई करने khatron ke khiladi season 14 में।
Khatron Ke Khiladi Season 14

13.SAMARTH JUREL (समर्थ जुरल)

समर्थ को कौन ही होगा जो नहीं जानता होगा बिग बॉस सीजन 17 में उन्होंने और ईशा मालवीया ने काफी सुर्खियां बटोरी थी और उसके बाद इन दोनों के ब्रेकअप ने समर्थ ईशा से ब्रेकअप के बाद एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने ईशा से अलग होकर सबसे पहले अभिषेक को मैसेज किया था।
ऐसे में समर्थ और अभिषेक का एक ही शो में होने से मीडिया वाले उनसे केकेके 14 की जगह ईशा मालविया के बारे में सवाल पूछने लगेंगे और हो सकता है इसी रीजन से मेकर्स ने अभिषेक को समर्थ को एक साथ रिवील करना ठीक नहीं समझा ।
Khatron Ke Khiladi Season 14
आपका इनमें से फेवरेट खिलाड़ी कौन होने वाला है? कमेंट करके जरूर बताएं।

Share This Article
Follow:
नमस्ते दोस्तों, मेरा नाम मुकेश कुमार है और मैं उत्तर प्रदेश से हूँ। मैंने जनवरी 2024 में ब्लॉगिंग शुरू की। मेरी वेबसाइ न्यूज से संबंधित है। मुझे जानकारी इकट्ठा करने का बहुत शौक था और यही मेरा जुनून भी है। फिलहाल मै मेरी Tazanews7.com वेबसाइट पर आर्टिकल अपलोड करता हूँ। और मनोरंजन जगत से जुड़ी हर खबर को सरल तरीके से आप तक पहुंचाने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद
1 Comment