Ramayana Movie 2024 : Ranbir Kapoor की ‘रामायण’ की शुरुआत, किरदार देखकर आप दंग रह जाएंगे ?

Mukesh Kumar
4 Min Read

पिक्चर को लेकर रणबीर कपूर इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में है। उसकी कहानी को लेकर एक जबरदस्त अपडेट आया है। ये फ़िल्म नितेश तिवारी की रामायण है। इसमें Ranbir Kapoor Ramayana Movie में राम का किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं। बीते दिनों पता लगा था कि इस Ramayana Movie के लिए वो बोलने की ट्रेनिंग भी ले रहे हैं। वहीं इसके लिए उनके कई लुक टेस्ट भी हो चुके हैं। हालांकि ये सिर्फ पहला पार्ट होगा। इसके सिक्वल में ओगे की कहानी दिखाई जाएगी। अब पता लगा है कि Ramayana Movie पार्ट वन में कितनी कहानी दिखाई जाने वाली हैं। आगे पढ़े!

Ramayana Movie 2024 : Ranbir Kapoor की ‘रामायण’ की शुरुआत, किरदार देखकर आप दंग रह जाएंगे ?

Ramayana Movie का यहां तक होगी पहले पार्ट की शूटिंग !

खबर आ रही है कि रणबीर कपूर की रामायण Ranbir Kapoor की ‘Ramayan Movie’ तीन पार्ट में रिलीज की जाएगी। मेकर्स ने हर बार के लिए कहानी को अलग अलग हिस्सों में बांट लिया है।

पहले पार्ट में भगवान राम, अयोध्या में उनके परिवार सीता के साथ उनके विवाह और 14 साल के वनवास की कहानी दिखाई जाएगी। और अगले दो पार्ट में कितनी कहानी दिखाई जाएगी वो भी आपको बताते हैं। Ranbir Kapoor की ‘Ramayan Movie’ का फिलहाल पहला पार्ट रिलीज किया जाएगा। पिक्चर में कौन किस किरदार में दिखने वाला है, इसका ऐलान रामनवमीं के मौके पर किया जाएगा। सिर्फ रणबीर कपूर और साईं पल्लवी का नाम अब तक फाइनल हुआ है।

Ramayana Movie 2024 : Ranbir Kapoor की ‘रामायण’ की शुरुआत, किरदार देखकर आप दंग रह जाएंगे ?

बीते दिनों कहा गया था कि सनी देओल हनुमान का किरदार निभाने वाले हैं। हालांकि अब तीनों पार्ट की कहानी भी पता लग गयी है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट से पता चला है कि Ramayana Movie का जो पहला पार्ट है वो सीताहरण के साथ खत्म किया जाएगा। यानी कि राम जी यानी कि रणबीर कपूर 14 साल के वनवास पर निकल जाएंगे और इस दौरान जो रावण हैं वो सीता हरण भी कर लेगा। मेकर्स इस कहानी पर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं। इसी के चलते वो बहुत ध्यान रखकर सब कुछ तैयार कर रहे हैं।

Ramayan Movie का यहां से शुरू होगा दूसरा और तीसरा पार्ट !

वहीं Ramayana Movie के दूसरे पार्ट में राम, लक्ष्मण और हनुमान जी की खास मुलाकात दिखाई जाएगी। वारनसेना का राम से मिलना राम सेतु बनने तक की कहानी दूसरे हिस्से में होगी।

Ramayana Movie 2024 : Ranbir Kapoor की ‘रामायण’ की शुरुआत, किरदार देखकर आप दंग रह जाएंगे ?

वहीं Ramayana Movie तीसरे और फाइनल पार्ट में रावण के युद्ध की कहानी होगी, जब रावण से बचाकर भगवान राम, सीताजी को अयोध्या ले कर जाते हैं। कुल मिलाकर मेकर्स ने आदिपुरुष की गलतियों से सीख लेते हुए फ़िल्म की कहानी को तीन पार्ट्स में डिवाइड कर दिया है ताकि ना ही कोई समस्या न हो और ना ही किसी तरह की कोई गलती की जाए और फ़िल्म को किसी भी तरह का नुकसान झेलना पड़े।

एलएसडी 2 : Love Sex Aur Dhokha 2 होने वाली है उर्फी जावेद की पहली फिल्म ! जानिए कैसा है किरदार ?

Share This Article
Follow:
नमस्ते दोस्तों, मेरा नाम मुकेश कुमार है और मैं उत्तर प्रदेश से हूँ। मैंने जनवरी 2024 में ब्लॉगिंग शुरू की। मेरी वेबसाइ न्यूज से संबंधित है। मुझे जानकारी इकट्ठा करने का बहुत शौक था और यही मेरा जुनून भी है। फिलहाल मै मेरी Tazanews7.com वेबसाइट पर आर्टिकल अपलोड करता हूँ। और मनोरंजन जगत से जुड़ी हर खबर को सरल तरीके से आप तक पहुंचाने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद
1 Comment