पद्म विभूषण और पद्मभूषण से सम्मानित RatanTata जी के निधन के बाद अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए किस सेलेब्स ने क्या कहा ?

Mukesh Kumar
6 Min Read

पद्म विभूषण और पद्मभूषण से सम्मानित भारत के वेटरन बिजनेसमैन Ratan Tata ने दुनिया को अलविदा कह दिया 86 साल की उम्र में मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में उनका निधन हो गया। उनके जाने से हर कोई। शोक में डूबा हुआ है बॉलीवुड में भी मातम पसर गया है। उनके निधन की दुखद खबर जंगल में आग की तरह फैलने के तुरंत बाद सलमान खान, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, करन जौहर और बाकी के कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर अपनी संवेदना व्यक्त की है।

वहीं Ratan Tata के निधन पर अजय देवगन। ने अपना सोशल मीडिया इवेंट भी पोस्टपोन कर दिया। ऐसे में आज के इस पोस्ट में हम आपको बॉलीवुड स्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने Ratan Tata को भारी दिल से अलविदा कहा है।

बोमन इरानी ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुअ कहा -

Ratan Tata

बोमन इरानी ने Ratan Tata को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा कि –

‘हमारे राष्ट्र को बधाई, उद्योग, परोपकार, शान, मानवता और जानवरों के प्रति उनकी देवदूत जैसी भक्ति से लेकर हमारे देश के लिए योगदान रतन टाटा आधुनिक भारत के सबसे बेहतरीन नागरिकों में से एक के रूप में जीवन के बाद भी बने रहेंगे’।

सलमान खान ने Ratan Tata के निधन पर शोक जताते हुए कहा -

Ratan Tata

गुरुवार की सुबह अपने एक्स हैंडल पर उन्होंने लिखा कि – श्री Ratan Tata के निधन से बहुत दुखी हूँ।

संजय दत्त ने शोक जताते हुए क्या कहा-

संजय दत्त ने वेटरन बिजनेसमैन Ratan Tata की मुस्कुराती हुई तस्वीर शेयर करते हुए उनके निधन पर दुख जताया है।

पद्म विभूषण और पद्मभूषण से सम्मानित RatanTata जी के निधन के बाद अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए किस सेलेब्स ने क्या कहा ?

उन्होंने पोस्ट किया कि ‘भारत ने आज एक सच्चे दूरदर्शी को खो दिया है। वे ईमानदारी ओर काइंडनेस के सिंबल थे जिनका कंट्रीब्यूशन, बिज़नेस से परे था, जिन्होंने अनगिनत लोगों की लाइफ को। इंस्पायर किया है’।

उनकी आत्मा को शांति मिले ।

अजय देवगन ने Ratan Tata के निधन पर शोक जतााते हुए कहा-

Ratan Tata

उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा कि ‘दुनिया एक दूरदर्शी व्यक्ति के जाने का शोक मना रही है, रतन टाटा की विरासत हमेशा पीढ़ियों को इंस्पायर करेगी। भारत और उससे परे उनके योगदान अतुलनीय है। हम उनके बहुत आभारी हैं’

आरआईपी सर।

प्रियंका चोपड़ा ने Ratan Tata को याद करते हुए लिखा कि -

Ratan Tata

‘आपने अपनी काइंडनेस के जरिए से लाखों लोगों के लाइफ को छुआ है लीडरशिप और काइंडनेस की आप की विरासत पीढ़ियों को इंस्पायर करती रहेंगी। आपने हमारे देश के लिए जो कुछ भी किया। इसके लिए आपके बेजोड़ जुनून और डेडिकेशन के लिए धन्यवाद। आप हम सभी के लिए इंस्पिरेशन रहे हैं और आपको बहुत याद किया जाएगा सर’

अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम पर Ratan Tata के लिए एक स्टोरी शेयर की।

उन्होंने लिखा कि श्री रतन टाटा जी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। उन्होंने अपने हर काम में ईमानदारी, शालीनता और गरिमा के मूल्यों को बनाए रखा है और वो एक्चुअली में भारत के प्रतीक और ताज थे। आरआईपी सर आपने बहुत से लोगों के जीवन को छुआ है,

एस एस राजामौली ने शोक जताते हुए लिखा -

Ratan Tata

‘महापुरुष जन्म लेते हैं और हमेशा जीवित रहते हैं। टाटा प्रोडक्ट्स का उपयोग किए बिना 1 दिन की कल्पना करना कठिन है। Ratan Tata की विरासत डेली रूटीन की जिंदगी में। जुड़ी हुई है। अगर कोई पंचभूतों के साथ समय की कसौटी पर खरा उतर सकता है तो आप हैं भारत के लिए आपने जो कुछ भी किया है और अनगिनत लोगों के जीवन को प्रभावित किया है, इसके लिए आपका धन्यवाद सर,आपने एक ऐसी छाप छोड़ी है, जो पीढ़ियों तक याद रहेंगी।

आपको सलाम आपका फैन जयहिंद ।

वरुण धवन ने शोक जताया -

वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Ratan Tata की एक पुरानी तस्वीर शेयर की और लिखा,

आरआईपी Ratan Tata सर , 

बता दें कि Ratan Tata आज भले ही हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन बिज़नेस इंडस्ट्री में उनका नाम हमेशा टॉप पर रहेगा। अपार संपत्ति होने के बावजूद जितनी सादगी और विनम्रता के साथ वे रहते थे, कभी भुलाया नहीं जा सकता। Ratan Tata को भारतीय बिज़नेस उद्योग का पितामाह कहा जाता था। अपनी पर्सनैलिटी से उन्होंने लोगों को काफी इंप्रेस किया था। वे साल 1991 से 2012 तक टाटा ग्रुप के चेयरमैन रहे थे, उन्होंने टाटा को इंटरनेशनल ब्रैंड बनाया था।

Tazanews7 की तरफ से भी Ratan Tata जी को भावभीनी श्रद्धांजलि।

Share This Article
Follow:
नमस्ते दोस्तों, मेरा नाम मुकेश कुमार है और मैं उत्तर प्रदेश से हूँ। मैंने जनवरी 2024 में ब्लॉगिंग शुरू की। मेरी वेबसाइ न्यूज से संबंधित है। मुझे जानकारी इकट्ठा करने का बहुत शौक था और यही मेरा जुनून भी है। फिलहाल मै मेरी Tazanews7.com वेबसाइट पर आर्टिकल अपलोड करता हूँ। और मनोरंजन जगत से जुड़ी हर खबर को सरल तरीके से आप तक पहुंचाने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद
Leave a comment