बेहद डरावना, खूंखार और हद से ज्यादा खतरनाक रोंगटे खड़े कर देने वाला एक हॉरर मूवी को देखकर आप भी यही सोचते होंगे लेकिन अब जिस फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। वह आपकी सोच की डेफिनेशन बदल देने वाला है। फाइनली रिलीज हो चुका है अजय देवगन की फ़िल्म शैतान का ऑफिशल ट्रेलर जिसने सबको हैरान कर दिया। जी हाँ, इस बार अजय देवगन साउथ ब्यूटी ज्योतिका और आर माधवन के साथ Shaitan Movie लेकर लौट आए हैं, जिसकी कहानी ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं।
Shaitan Movie Trailer
Shaitan Movie Review
Shaitan Movie की ट्रेलर में एक बार फिर परिवार की कहानी देखने को मिली है, जिसमें अजय देवगन की बेटी वश में हो जाती है और उसे अपने वश में करने वाला आर माधवन का किरदार हैं। शैतान का ट्रेलर 2 मिनट 26 सेकंड का है, लेकिन ऐसा लगता है कि हम इसे कितने सालों से देख रहे हैं। ट्रेलर की बात करें तो यह काफी दमदार है। फ़ोन पर अजय देवगन की पत्नी के किरदार में दिख रही साउथ एक्ट्रिस ज्योतिका घबराई हुई ये कहती है की सर आप जल्दी मेरे घर आइये वो मेरी बेटी को मार देगा। इसके बाद ट्रेलर की खौफनाक और हैरत अंगेज। सीन्स के साथ धांसू शुरुआत की जाती है। अजय देवगन के घर में आर माधवन उनकी बेटी का नाम लेकर 15 मिनट के लिए रुकने को आते हैं और फिर उनके घर में ऐसा डेरा जमाते हैं की जाने का नाम नहीं लेते हैं। देखते ही देखते आर माधवन ऐक्टर अजय की बेटी पर ऐसा काला जादू करते है की वो पूरी तरह से उनके वश में हो जाती है। अजय देवगन और ज्योतिका की बेटी कभी खुद को चोट पहुंचाती है तो कभी अपने माँ बाप को मारती है। यह सब वो आर माधवन के कहने पर करती हैं। ये देख अजय, ज्योतिका के पैरों तले जमीन खिसक जाती है और वो आर माधवन के काले साय से अपने बेटी को निकालने के लिए भरसक प्रयास करने में जुट जाते हैं।
अब आखिर कैसे आर माधवन के काले साये से निकलेगी अजय देवगन और ज्योतिका की बेटी? ये तो फ़िल्म में ही देखने को मिलेगा लेकिन ये 2 मिनट 26 सेकंड का ट्रेलर फ़िल्म यकीनन आपको फिल्म देखने के लिए मजबूर कर देने वाला है। आप लोगों ने अगर देख लिया है इस फ़िल्म का ट्रेलर तो कॉमेंट सेक्शन में बताना बिल्कुल ना भूलिए कि आपको यह ट्रेलर कैसा लगा?
Shaitan Movie 2024 Release Date
Shaitan Movie ; 8 मार्च, 2024 को रिलीज़ हो रही है क्या आप यह फ़िल्म देखने में रुचि रखते हैं?
Cost
अजय देवगन, आर. माधवन, ज्योतिका, जानकी बोधीवाला, आनंद, अंगद राज, माधवन, हितेन पटेल, किशोर भट्ट, ऋचा प्रकाश, संदीप चौधरी, जहानी शर्मा, गुर्निता कौर कहलों