Singham Again से पांच ऐसी खास बातें है जो मचा देंगी तबाही। जानिए क्या है ये खास बातें ? 

Mukesh Kumar
4 Min Read

Singham Again के ट्रेलर का बम किस दिन फूटने वाला है इसका ऐलान हो गया है। 6 अक्टूबर यानी आज Bhool Bhulaiyaa 3 का ट्रेलर आ रहा है और अगले ही दिन 7 अक्टूबर यानी की कल Singham Again का ट्रेलर आएगा। तो सवाल उठता है की क्या बाजीराव की दहाड़ के आगे टिक पाएंगे रूह बाबा क्योंकि ?

Singham Again

Singham Again से पांच ऐसी खास बातें है जो मचा देंगी तबाही। जानिए क्या है ये खास बातें ?

1. रोहित शेट्टी के एक्शन रिकॉर्ड ब्रेक करने को तैयार ?

जी हाँ, डायरेक्टर रोहित शेट्टी अपने फिल्मों के जरिये जो थिएट्रिकल एक्सपिरियंस दर्शकों को करवाते है, वो काफी हटकर होता है। पलटती गाड़ियां, रोंगटे खड़े कर देने वाला दमदार फाइटिंग सींस और डायलॉग रोहित शेट्टी के कॉप्स यूनिवर्स के फ़िल्म दर्शकों को निराश नहीं छोड़ती हैं। सिंघम, सिंघम टू सिम्बा और सूर्यवंशी जैसी सुपरहिट फ़िल्में देने के बाद Singham Again के जरिये रोहित शेट्टी नए रिकॉर्ड ब्रेक करने को तैयार है।

2. Singham Again में होने वाला है एक नया ‘विलेन’।

Singham Again कई मायनों में काफी नई होने वाली है। कहानी को लेकर तो अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि ये खुलासा हो चुका है कि फ़िल्म में अर्जुन कपूर एक विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं। ऐसा पहली बार होने वाला है। वहीं अर्जुन के अलावा फ़िल्म में ऐक्टर जैकी श्रॉफ भी खलनायक बनते दिखेंगे। ट्रेलर में भी दोनों पर ही दर्शकों की नजरें रहने वाली है।

Singham Again

3. पुलिस की वर्दी में दीपिका पादुकोण का रहेगा जलवा।

बॉलीवुड की न्यू मॉम दीपिका पादुकोण पहली बार पुलिस की वर्दी में नजर आने वाली है। इससे पहले दीपिका कई आइकॉनिक रोल कर चुकी है। हालांकि Singham Again में एक पुलिस ऑफिसर के तौर पर दीपिका को देखने के लिए दर्शक काफी एक्साइटेड हैं। रोहित शेट्टी के फिल्म में जहाँ अक्षय और रणवीर जैसे कॉप्स नजर आने वाले हैं। उनके बीच दीपिका के एक्शन को देखना काफी बेहतरीन साबित हो सकता है।

4. 3 साल बाद लौटेगा ‘कॉप्स यूनिवर्स’ ।

जी हाँ, आप रोहित शेट्टी की आखिरी कॉप्स यूनिवर्स की मूवी ‘सूर्यवंशी’ थी अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर के इस मूवी को बॉक्स ऑफिस पर दमदार रिस्पॉन्स मिला था। हालांकि इस बात को आज 3 साल बीत चुके हैं और दर्शक रोहित शेट्टी की कॉप्स यूनिवर्स को काफी मिस कर रहे हैं। ये भी एक वजह है कि फिल्म Singham Again के ट्रेलर से दर्शकों ने खूब सारी उम्मीदें बांधी हैं।

5. सबसे बड़े स्टार-कास्ट की तैयारी ।

रोहित शेट्टी की फ़िल्म Singham Again को आज के समय में जो बात सबसे अलग बना रही है वो है इसके दमदार स्टार कास्ट। फिल्म में एक से एक बेहतरीन कलाकार नजर आने वाले है। अब फ़िल्म के ट्रेलर में ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है। इस भारी भरकम स्टार कास्ट को दर्शकों के सामने किस तरह से पेश किया जाने वाला है जो की Bhool Bhulaiyaa 3 के लिए मुसीबत भी बन सकता है।

Share This Article
Follow:
नमस्ते दोस्तों, मेरा नाम मुकेश कुमार है और मैं उत्तर प्रदेश से हूँ। मैंने जनवरी 2024 में ब्लॉगिंग शुरू की। मेरी वेबसाइ न्यूज से संबंधित है। मुझे जानकारी इकट्ठा करने का बहुत शौक था और यही मेरा जुनून भी है। फिलहाल मै मेरी Tazanews7.com वेबसाइट पर आर्टिकल अपलोड करता हूँ। और मनोरंजन जगत से जुड़ी हर खबर को सरल तरीके से आप तक पहुंचाने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद
Leave a comment