Ajay Devgn, Rohit Shetty की Singham Again का Trailer बना तीसरा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला हिंदी ट्रेलर।
रोहित शेट्टी और अजय देवगन की Singham Again रिलीज से पहले ही नए रिकॉर्ड बना रही है। इसका ट्रेलर 7 अक्टूबर को आया था। आने के साथ ही यह यूट्यूब पर तीसरा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला हिंदी ट्रेलर बन चुका है। 24 घंटे में इस ट्रेलर को सिर्फ यूट्यूब पर 52 मिलियन यानी करीब 5 करोड़ 20 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं। फ़िल्म के ट्रेलर ने पिछली कई बड़ी हिंदी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आइए इसे समझते हैं।
कौन सी हैं ये हिंदी फिल्मों के ट्रेलर जो पहले और दूसरे नंबर पर हैं ?
कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 5 मिनट इस लंबे ट्रेलर को यूट्यूब पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। 24 घंटे में इसे 52 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं। शाहरुख खान की ढंकी और प्रभास की आदिपुरूष के बाद Singham Again का ट्रेलर 24 घंटे में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला हिंदी ट्रेलर बन चुका है। ढंकी को 24 घंटे में 58 मिलियन और आदिपुरुष को 52.1 मिलियन व्यूज़ मिले थे।
पैन इंडिया लेवल पर Singham Again बना नौवां सबसे ज्यादा देखा जाने वाला हिंदी ट्रेलर।
- कॉप्स यूनिवर्स की इस फ़िल्म ने पैन इंडिया लेवल की फिल्मों के भी रिकॉर्ड को तोड़ डाला है। इस आंकड़ों से समझें तो,
- सलार के ट्रेलर को 113.2 मिलियन व्यूज।
- केजीएफ 2 के ट्रेलर को 106.5 मिलियन व्यूज।
- आदिपुरुष के ट्रेलर को 74 मिलियन व्यूज।
- सलार के दूसरे ट्रेलर को 72.2 मिलियन व्यूज़।
- एनिमल के ट्रेलर को 71.4 मिलियन व्यूज।
- डंकी के ट्रेलर को 58.5 मिलियन व्यूज।
- राधेश्याम के ट्रेलर को 57.4 मिलियन व्यूज।
- जवान के ट्रेलर को 55 मिलियन व्यूज।
- सिंघम अगेन के ट्रेलर को 52 मिलियन व्यूज।
- आर आर आर के ट्रेलर को 51.1 मिलियन व्यूज़ मिले हैं।
Singham Again को सोशल मीडिया के सारे प्लेटफॉर्म्स का व्यूज ?
Singham Again के मेकर्स का दावा है कि सोशल मीडिया के सारे प्लेटफॉर्म्स पर यानी यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स सभी में इस ट्रेलर को 24 घंटे में 138 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
अजय देवगन की इस पिक्चर (Singham Again) का ट्रेलर लोगों को भले ही हल्का लगा हो मगर फ़िल्म नें अच्छा खासा बस क्रिएट कर दिया, जिसका फायदा फिल्म को मिल सकता है। Singham Again में रोहित शेट्टी ने वो सारे मसाले डालने की कोशिश की है जिससे जनता को थिएटर तक खींचा जा सके।
Singham Again मे क्या हैं खास बातें ?
ए लिस्टेड ऐक्टर्स सारे साथ में। धूम धड़ाका कर रहे हैं। एक्शन भर भर कर डाला है इमोशनल एंगल भी है कॉमेडी भी है। शायद इसी को जस्टिफाई करने के लिए उन्होंने इंडियन सिनेमा इतिहास का सबसे लंबा ट्रेलर काटा है, जिसकी लंबाई 4 मिनट 58 सेकंड की है।
Singham Again के सामने कार्तिक आर्यन और अनीस बजमी की फ़िल्म। भूल भुलैया 3 होगी। दोनों ही फ़िल्म दिवाली यानी की 1 नवंबर को रिलीज होने वाली है। अब 9 अक्टूबर को भूल भुलैया 3 थ्री का ट्रेलर आया है।
अगर आपने इस फ़िल्म का ट्रेलर देखा है तो हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइए की आपको ये ट्रेलर कैसा लगा?