क्या आपको पता है ? ओटीटी पर ऐसी बहुत सारी Hindi Horror Movie रिलीज हुई हैं जो बहुत ही डरावनी है। जानिए क्या हैं फिल्में!

4 Min Read

क्या आपको पता है ओटीटी पर बहुत सारी Hindi Horror Movies रिलीज हुई है जो बहुत डरावनी है। एकदम भूतिया टाइप जिनका डर ओटीटी पर पसरा हुआ है।

आज हम बात करने वाले हैं Hindi Horror Movie की वो हाड़ कंपाने वाली हॉरर फ़िल्में जिन्हें आप घर बैठे। ओटीटी पर देख सकते हैं। जी हाँ, ओटीटी प्लैटफॉर्म पर ऐसी कुछ फिल्में मौजूद हैं जिन्हें देखने के बाद आप शायद चैन की नींद ना सो सके या आपको अपने ही साये से ही डर लगने लगे। तो चलिए जानते हैं आखिर वो Hindi Horror Movie कौन कौन सी हैं? जिनको ओटीटी पर आप देख सकते हैं।

लिस्ट में पहला Hindi Horror Movie फ़िल्म है।

स्त्री (Stree)

राजकुमार राव श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री साल 2018 मे रिलीज हुई थी। इस फ़िल्म के सीक्वल पर काम चल रहा है लेकिन पहले पार्ट का जो बस था वह अब तक लोगों के दिलों से गया नहीं है और लोग आज भी इस फ़िल्म को बड़े ही इंट्रेस्ट के साथ देखना पसंद करते हैं और इस फ़िल्म को आप नेटफ्लिक्स पर एकदम डर के एहसास को फील करते हुए देख सकते हैं।

लक्ष्मी (Lakshmi)

अक्षय कुमार की यह फिल्म लक्ष्मी 2020 में रिलीज हुई थी। इस फ़िल्म में एक से बढ़कर एक भयंकर सीन देखने को मिले थे। इस फ़िल्म में तुषार कपूर, शरद केलकर जैसे स्टार्स नजर आए थे। कियारा आडवाणी भी इस फिल्म में नजर आई थीं। इस हॉरर मूवी को आप डिज़नी प्लस हॉट स्टार पर देख सकते हैं।

एक थी डायन (Ek Thi Daayan)

फ़िल्म एक थी डायन साल 2013 में रिलीज हुई थी। लेकिन इस फ़िल्म को लेकर के अभी भी लोगों के बीच में क्रेज देखने को मिलता है। फिल्म में इमरान हाश्मी, कोंकणा सेन शर्मा और कल की कोचिन हुमा कुरैशी अहम रोल में थे। फ़िल्म थी जिओ सिनेमा पर अवेलेबल हैं।

राज़ (Raaz)

विपाशा बसु की फिल्म राज़ 2002 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी ये फ़िल्म ऐमज़ॉन प्राइम वीडियो पर आप को डराने के लिए अवेलेबल है। इस फ़िल्म को देखकर आपको यकीनन खूब डर लगने वाला है।

13 B

यह Hindi Horror Movie 2009 में रिलीज हुई थी।13B आपके रोंगटे खड़े कर देने वाली फिल्मों में से एक है। इसे आप घर बैठे हैं? ऐमज़ॉन प्राइम वीडियो पर एन्जॉय कर सकते हैं।

शापित (Shaapit)

यह Hindi Horror Movie साल 2010 में रिलीज हुई थी। फ़िल्म को विक्रम भट्ट ने डायरेक्ट किया था। फ़िल्म एमएक्स प्लेयर पर अवेलेबल है। इस फ़िल्म की कहानी भी एकदम भूतिया डरावनी थी।

छोरी (Chhori)

यह फिल्म 2021 में रिलीज हुई थी। Bhoot wala film छोरी में नुसरत भरूचा के साथ। मीता वशिष्ठ सौरभ गोयल, राजेश जैसे स्टार्स नजर आए थे। ये पिक्चर ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज़्नी प्लस हॉट स्टार पर आप को डराने के लिए रिलीज कर दी गई है। इसमें नुसरत सूरत भरूचा ने एक प्रेगनेंट वूमन का किरदार निभाया था। फिल्म में जैसे जैसे एक सीन्स दिखाए गए हैं और इल्यूज़न दिखाई गयी हैं, वो काफी ज्यादा डरावने लगते हैं और फ़िल्म का एंडिंग भी सुपर लेवल पर। डरावना है।

Share This Article
Follow:
नमस्ते दोस्तों, मेरा नाम मुकेश कुमार है और मैं उत्तर प्रदेश से हूँ। मैंने जनवरी 2024 में ब्लॉगिंग शुरू की। मेरी वेबसाइ न्यूज से संबंधित है। मुझे जानकारी इकट्ठा करने का बहुत शौक था और यही मेरा जुनून भी है। फिलहाल मै मेरी Tazanews7.com वेबसाइट पर आर्टिकल अपलोड करता हूँ। और मनोरंजन जगत से जुड़ी हर खबर को सरल तरीके से आप तक पहुंचाने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version