Salman Khan के मुख्य बिंदु (Highlights):
Salman Khan आने वाले टाइम में बैक-टू-बैक तीन बड़ी बजट की फिल्मों में नजर आने वाले हैं। जिसको लेकर Salman Khan पूरी तरह से तैयारी में लग चुके हैं। ऐसे में दावा किया जा रहा है की ये फिल्में सलमान खान के करियर को नए मुकाम पर पहुंचा सकती हैं।
इस वक्त सलमान खान अपनी आने वाली अगली फ़िल्म सिकंदर की तैयारी में बिज़ी हैं। हालांकि इसके बाद दो और फ़िल्में करने वाले हैं। इसमें अटली के साथ एक फिल्म होगी और रोहित शेट्टी के साथ मिशन चुलबुल एंड सिंघम ये तीनों ही फ़िल्में उनके करियर के लिए बेहद अहम होने वाली हैं।
1. सिकंदर:
स्टार कास्ट:
आपको बता दें कि इस वक्त Salman Khan फिल्म सिकंदर पर काम कर रहे हैं।
– सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना होंगी।
– कटप्पा (सत्यराज) फिल्म में अहम भूमिका निभाएंगे।
फिल्म की कहानी:
– यह फिल्म एक सोशल ड्रामा होगी, जिसमें सलमान एक एंग्री यंग मैन के किरदार में दिखेंगे।
– वह लोगों के अधिकारों के लिए लड़ते हुए नजर आएंगे।
– इमोशन और एक्शन का जबरदस्त मेल देखने को मिलेगा।
Salman Khan का लुक:
2. मिशन चुलबुल एंड सिंघम:
फिल्म की खासियत:
– यह फिल्म क्रॉस ओवर फिल्म होगी, जिसमें सलमान का चुलबुल पांडे और अजय देवगन का बाजीराव सिंघम के किरदार साथ आएंगे।
– फिल्म में दोनों पुलिस अधिकारी एक मिशन पर होंगे।
फैंस की एक्साइटमेंट:
– सलमान और अजय देवगन का स्क्रीन पर एक साथ आना बड़े पर्दे पर धमाका करने वाला है।
– फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी करेंगे, जो एक्शन और ड्रामा के लिए जाने जाते हैं।
3. अटली की अनटाइटल्ड फिल्म:
- कहानी और लुक:
अटली की फिल्म, सलमान खान की इस फ़िल्म को लेकर फैन्स काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं, उसकी वजह यह है कि अटली ने जो धमाका शाहरुख खान की फिल्म जवान के साथ किया था वो इसमें भी हो सकता है।
– अटली, अब सलमान के साथ एक डबल रोल पीरियड ड्रामा बना रहे हैं।
हालांकि इस डबल रोल पीरियड ड्रामा फ़िल्म में सलमान खान के साथ फिलहाल किसी भी दूसरे एक्टर को फाइनल नहीं किया गया है।
– सलमान खान इस फिल्म में योद्धा के अवतार में दिखेंगे।
– यह एक ऐसी भूमिका होगी, जिसमें सलमान को पहले कभी नहीं देखा गया हो।
- साउथ का कनेक्शन:
– रिपोर्ट्स में दावा है कि इस फिल्म में कई साउथ सुपरस्टार्स भी नजर आ सकते हैं।
– इस प्रोजेक्ट के जरिए सलमान खान का साउथ इंडस्ट्री के साथ जुड़ाव और मजबूत होगा।
क्या ये फिल्में बनाएंगी नया रिकॉर्ड?
पैन इंडिया अपील:
– तीनों फिल्मों को हिंदी के साथ-साथ तेलुगु, तमिल, कन्नड़, और मलयालम जैसी भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
– यह कदम सलमान की फिल्मों को पैन इंडिया ब्लॉकबस्टर बनाने में मदद करेगा।
बॉक्स ऑफिस संभावनाएं:
– सिकंदर, मिशन चुलबुल एंड सिंघम, और अटली की फिल्म मिलकर सलमान को करीब 1000 करोड़ से ऊपर के क्लब में ले जा सकती हैं।
स्टार पावर का धमाका:
– सलमान खान की जबरदस्त फैन फॉलोइंग और इन फिल्मों की ग्रैंड स्केल से पैन इंडिया रिकॉर्ड टूटने की पूरी उम्मीद है।
फैंस के लिए सवाल:
आपको क्या लगता है, इन तीन फिल्मों में से कौन सी फिल्म सलमान खान के करियर को सबसे ऊंचाई पर ले जाएगी?
नीचे कमेंट में अपनी राय जरूर बताएं!