दोस्तों Horror Comedy Movie Bhool Bhulaiyaa 3 जिस फ़िल्म को डायरेक्ट किया है Anees Bazmee ने और इस फ़िल्म में हमें देखने को मिल रहे हैं Kartik Aaryan, Tripti Dimri, Rajpal Yadav, Vijay Raaz साथ ही साथ इस फ़िल्म में Indian Cinema की दो बड़ी Actress Vidya Balan और Madhuri Dixit
अब दोस्तों आपको बता दें कि Bhool Bhulaiyaa 3 जो की एक बड़ी Franchise Movie है जिसकी शुरुआत तो Akshay Kumar ने की थी, लेकिन इसके दूसरे भाग और तीसरे भाग में हमें Kartik Aaryan देखने को मिले।
अब दोस्तों यहाँ पर Bhool Bhulaiyaa 2 में Akshay Kumar नहीं थे। उसके बावजूद भी वह फिल्म Box Office पर एक बड़ी Success Movie रही थी, जिसके चलते इस Film के Makers ने जब तीसरा Part बनाया तो इसमें एक बार फिर से Kartik Aaryan को Select किया।
अब दोस्तों Kartik Aaryan की भूल भुलैया 3 को 1 साल पहले ही Announcement हो चुकी थी कि दीपावली के मौके पर Release होगी और सिंघम अगेन भी दिवाली पर रिलीज हुई उसके बावजूद भी भूल भुलैया 3 के मेकर्स ने Date आगे नहीं बढ़ाई और इस फिल्म को Release कर दिया।
दोस्तों Bhool Bhulaiyaa 3 के मेकर्स ने अच्छी खासी Screen भी ली। जिसके चलते इस फ़िल्म ने Box Office पर पहले ही दिन से धमाकेदार Collection किया है। हालांकि बात करें Bhool Bhulaiyaa 3 के Box Office Collection की उससे पहले दोस्तों आपको बता देते हैं।
क्या है bhool Bhulaiyaa 3 का Box Office Collection और Screen Count?
आपको बता दें कि Bhool Bhulaiyaa 3 को India में ही 3100 Screen पर Release किया है। वहीं ये फ़िल्म Foreign Countries में लगभग 900 Screen में Release हुई है। यानी की Bhool Bhulaiyaa 3 को दुनिया भर के अंदर 4000 Screen पर Release किया गया है।
फ़िल्म Bhool Bhulaiyaa 3 का क्या है बजट ?
इस फ़िल्म का बजट 150 करोड़ रुपए का है।
फिल्म Bhool Bhulaiyaa 3 के Release से पहले कितनी हुई थी Recovery?
इस फ़िल्म के मेकर्स ने इसे Release करने से पहले ही बड़ी कमाई Already कर ली थी। जी हाँ, Bhool Bhulaiyaa 3 के जो, Digital Rights 90 करोड़ रुपए में Netflix को बिके हैं। फ़िल्म के Satellite Rights, यानी कि TV पर दिखाने के Rights वो 45 करोड़ रुपए में बिके हैं।
इस फिल्म के Music Rights नहीं बिके क्योंकि फ़िल्म के Producer Bhushan Kumar,, उनकी खुद की T Series कंपनी है तो Music Rights उनके ही पास है।
तो यहाँ पर Bhool Bhulaiyaa 3 के प्रोड्यूसर ने इसके Digital और Satellite Rights बेचकर ही 135 करोड़ रुपए की Recovery Already कर ली थी।
कितना रहा Bhool Bhulaiyaa 3 का 7 दिनों का Box Office Collection?
- Bhool Bhulaiyaa 3 ने , पहले दिन All India Net Collection 36 Crore 60 Lakh रुपए का किया था।
- दूसरे दिन फ़िल्म का All India Net Collection 38 Crore 40 Lakh रुपए का रहा ।
- तीसरे दिन फिल्म का All India Net Collection 35 Crore 20 Lakh रुपए रहा ।
- चौथे दिन फिल्म का All India Net Collection 17 Crore 80 Lakh रुपए रहा ।
- पाँचवें दिन फिल्म का All India Net Collection 15 Crore 91 Lakh रुपए रहा ।
- छठे दिन फिल्म का All India Net Collection 11 Crore रुपए रहा ।
- सातवें दिन फिल्म का All India Net Collection 10 Crore 50 Lakh रुपए से ज्यादा का रहा ।
- Total All India Net Collection 7 Days 165 Crore 41 Lakh रुपए से ज्यादा का हो चुका है ।
- All India Gross Collection 197 Crore 65 Lakh रुपए से ज्यादा का हो चुका है ।
- Overseas Gross Collection 40 Crore 52 Lakh रुपए से ज्यादा का रहा है ।
- Worldwide Box Office Collection 246 Crore 15 Lakh से ज्यादा रुपए का रहा है।
कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं की यह फिल्म आपको कैसी लगी?