Do Patti Movie Release on Netflix; जानिए फिल्म कैसा रहा किसका किरदार?

6 Min Read

Do Patti Movie Cost !

आज हम बात करेंगे Do Patti Movie के बारे में जो फाइनली Netflix पर Release हो चुकी है इस फिल्म को Direct किया है Shashank Chaturvedi नें तथा Kanika Dhillon और Kriti Sanon ने मिलकर इस फिल्म को Produce किया है। इस फ़िल्म में हमें Kriti Sanon Double Rolls में देखने को मिल रही हैं। वहीं इस फ़िल्म में Kajol और Shaheer Sheikh भी नजर आ रहे हैं। आखिर फिल्म में क्या है कुछ खास चलिए जान लेते हैं ?

ये Kriti Sanon की As a Producer पहली फ़िल्म थी और Kriti Sanon ने अपने First Movie के लिए जो Subject Choose किया है, उसके लिए Guts चाहिए क्योंकि Generally लोग पहली फ़िल्म के अंदर ज्यादा Risk नहीं लेते। मास मसाला Entertainer और Subject Choose करते हैं। But इन्होनें थोड़ा सा हटके और Sensitive Topic Choose किया है।

Do Patti Movie की क्या है कहानी ?

Do Patti Movie की बात करें तो कहानी है दो जुड़वा बहनें Saumya और Shailee की, दोनों बहनों का किरदार Kriti Sanon ने ही Play किया है। एक बहन है Simple और शांत Nature की और दूसरी बहुत ही Rebellious और Aggressive Nature की । बचपन में दोनों की जिंदगी में एक ऐसी घटना घटती है जिससे दोनों बहनों के बीच तनाव बढ़ जाता है। और दोनों के बीच में शुरू हो जाता है Cold War, अब ऐसा क्या हुआ था उनके बीच ये सब आप फ़िल्म के अन्दर देख सकते हैं?
कुछ सालों के बाद जब ये दोनों बड़े हो जाते हैं तब दोनों की ज़िंदगी में एक ही, लड़का आ जाता है। और उसके बाद शुरू होती है असली Story क्योंकि फ़िल्म के अंदर भी एक डायलॉग है कि दो लोगों के बीच में प्यार होता है तीन लोगों के बीच में तो जंग होती है। दोनों बहनों के बीच में दुश्मनी तो पहले से थी ही और अब उनके बीच में एक लड़का आ जाता है Dhruv Sood जिसको गुस्से के ऊपर कोई कंट्रोल नहीं है।
Dhruv Sood को जब गुस्सा आता है तो फिर कुछ भी कर सकता है, चाहे सामने कोई भी हो तो ऐसे में कहानी के आगे क्या होगा? दोनों बहनों का क्या होगा और खास करके हीरो का क्या होगा, ये सब आप फ़िल्म के अंदर देख सकते हैं।

कैसा रहा किसका किरदार ?

1. Shaheer Sheikh

Do Patti Movie में Shaheer Sheikh ने Dhruv Sood का किरदार निभाया है जिनका Performance भी पूरी तरह से शानदार है। मतलब की इससे पहले उन्होंने Indian Television पर Chocolaty Boy वाले किरदार निभाए हैं लेकिन इस फ़िल्म में उनका जो Character है वो पूरी तरह से आपका होश उड़ा देगा। और जिस तरह से उन्होंने इस Character को खतरनाक तरह से Perform किया है वह देखने में काफी बढ़िया हैं।

2. Kajol Devgan

साथ ही साथ Kajol ने अपने तीन दशक के करियर में पहली बार Police Inspector की भूमिका निभाई है और उन्होंने इस रोल में अपनी एक अलग ही पहचान बना दी है। उनका Performance देखकर कहानी की जो गहराई है और भी बढ़ जाती है और Do Patti Movie देखने के बाद तो हमें यही लगता है की Kajol Mam को और ज्यादा Police Character वाले Roll करना चाहिए क्योंकि इस फ़िल्म में उन्होंने Police के अवतार में जो Performance दिए हैं वह पूरी तरह से लाजवाब है।

Do Patti Movie Performance के बारे मे,

फिल्म की कहानी में Domestic Violence यानी कि घरेलू हिंसा है। इस Do Patti Movie के अंदर Sensitive और Deep Matter छोड़ा गया है यानी कि फ़िल्म की कहानी बहुत ही जरूरी मुद्दे के आसपास बुनी गई है। यह फ़िल्म आपको कुछ मेजर फैक्ट से Aware करेगी। फ़िल्म की कहानी उसके किरदार और Presentation बहुत ही अच्छी प्रकार से प्रस्तुत किया गया है।
दोस्तों Overall कहा जाए तो यहाँ पर Do Patti Movie एक Complete Entertaining Movie है, जिसकी कहानी, Dialogue, Music, Direction और Star cast की Performance सब कुछ काफी बढ़िया है। ये फ़िल्म लगभग 2 घण्टे 07 मिनट की है और इस फ़िल्म को देखते समय शुरू से अंत तक आपका पूरी फ़िल्म में आपका Intrest बना रहेगा
Do Patti Movie के अंदर Interesting Layers हैं Twist And Turns है जो आपको फिल्म के End तक आपको Hold करके रखेंगी। फिल्म में Deep Emotions भी है। खास करके Last 20 Minutes के अंदर जो Layers Open होते हैं, जिसमें उनके बचपन के Flashback में दिखाए जाते हैं, फिल्म में Court Room, Drama काफी Emotional Impact full है।
अगर इस Weekend आप एक अच्छी फ़िल्म देखना चाहते हो तो Netflix पर Do Patti Movie को देख सकते हैं।
Share This Article
Follow:
नमस्ते दोस्तों, मेरा नाम मुकेश कुमार है और मैं उत्तर प्रदेश से हूँ। मैंने जनवरी 2024 में ब्लॉगिंग शुरू की। मेरी वेबसाइ न्यूज से संबंधित है। मुझे जानकारी इकट्ठा करने का बहुत शौक था और यही मेरा जुनून भी है। फिलहाल मै मेरी Tazanews7.com वेबसाइट पर आर्टिकल अपलोड करता हूँ। और मनोरंजन जगत से जुड़ी हर खबर को सरल तरीके से आप तक पहुंचाने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version