जब 90 करोड़ के आलीशान बंगले की फैली थी मनहूसियत, जिसने उजाड़ दिया था तीन सुपरस्टार का चमकता करियर जिसमें Rajesh Khanna का भी नाम शामिल है।
जी हाँ, मुंबई का एक ऐसा बंगला जिसको जिन जिन स्टार्स ने खरीदा उनका कैरिअर उनके लाइफ सब कुछ बर्बाद हो गया। इस बंगले ने अलग अलग दौर के तीन सुपर स्टार्स को अपनी मनहूसियत से उजाड़ दिया। जिसमें Rajesh Khanna का नाम भी शामिल है। राजेश खन्ना ने फर्श से अर्श तक की दूरी तय की थी और फिर इस बंगले की वजह से अर्श से फर्श पर आ गए। उस आलीशान घर ने तीन सुपर स्टार का जीवन बर्बाद कर दिया और इस वीडियो में उनके उसी बंगले के बारे में हम आपको बताने वाले हैं। तो सुनिए फिर गौर से
सुपरस्टार भरतभूषण (Bharat Bhushan)
जी हाँ, मुंबई के आलीशान कार्टर रोड पर स्थित दो बंगले 50 के दशक से बॉलीवुड राजपरिवार के हक में थे। पहला था आशियाना जिसमें फेमस सिंगर नौशाद रहा करते थे। हालांकि यहाँ हम उसी के नजदीक स्थित बने आशीर्वाद नाम के बंगले के बारे में बात कर रहे हैं। ये बंगला ओरिजनली एक एंग्लो इंडियन परिवार के हक में था और इसका ओरिजिनल नाम सब खो गया है। 1950 के दशक की शुरुआत में बॉक्स ऑफिस के बादशाह भारत भूषण ने ये घर खरीदा था। वो बैजू बाबरा, मिर्जा गालिब, गेटवे ऑफ इंडिया और बरसात की रात जैसे हिट फिल्मों के साथ अपने करियर के शिखर पर थे। लेकिन 60 के दशक तक भारत भूषण का सितारा धूमिल होने लगा। उनके फ़िल्में फ्लॉप होने लग गयी और सुपर स्टार पर भारी कर्जा चढ़ गया था जिसके बाद उन्हें घर तक बेचना पड़ा। यही वो समय था जब बंगले को लेकर नेगेटिव कहानियाँ पहली बार सामने आई थी।
सुपरस्टार राजेंद्रकुमार (Rajendra Kumar)
राजेंद्र कुमार। भारत भूषण के बाद 60 के दशक की शुरुआत में बंगले की जर्जर स्थिति को देखते हुए उभरते स्टार राजेंद्रकुमार इसे सिर्फ ₹60 हजार में खरीदने में सक्षम थे। उन्होंने बंगले का नाम अपनी बेटी के नाम पर डिंपल रखा था। डिंपल के रहते ही। राजेंद्र कुमार को एक के बाद एक हिट फ़िल्में मिल दी गई और उन्हें जुबली कुमार के नाम से जाना जाने लगा। हालांकि साल 1968 के आसपास किस्मत पलटी और कुमार की फ़िल्में फ्लॉप होने लग गयी। उनका प्रोडक्शन हाउस भी फेल हो गया था और वो इकोनॉमिकली फाइनैंशल स्ट्रगल करने लग गए थे। बाद में अपने घाटे से उबरने के लिए उन्हें बंगला बेचने के लिए मजबूर होना पड़ा था और ऐसे राजेंद्र कुमार की भी स्टारडम दम धूल में मिल गई।
सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna)
देखिये फिर ये घर नए सुपर स्टार Rajesh Khanna के पास चला गया। अभी 30 साल के भी नहीं हुए थे की Rajesh Khanna नंबर वन ऐक्टर बन गए थे। उन्होंने बंगले का नाम आशीर्वाद रखा। ये घर मुंबई में टुरिस्ट के लिए अट्रैक्शन का पॉइंट बन गया था। ठीक उसी तरह जैसे सालों बाद अमिताभ का जलसा और शाहरुख खान का मन्नत बना, लेकिन 1974 तक Rajesh Khanna की फिल्में फ्लॉप होने लग गई और उन्होंने अपना सुपर स्टार का टैग तक खो दिया था। फेम खोने के बाद उनकी शादी टूट गई और अपने करियर के अंत में Rajesh Khanna कथित तौर पर बंगले में अकेले रहने लग गए थे, जहाँ पर उन्होंने आखिरी सांस ली थी।