Raveena Tandon has Rejected these 7 Films : इस लिस्ट में शामिल हैं शाहरुख की ये 4 फिल्में !

3 Min Read

सात फिल्मों को ठुकरा चुकी हैं रवीना टंडन लिस्ट में शामिल है शाहरुख की य़े चार फिल्में अगर रवीना ने इन फिल्मों को नहीं मारी होती लात तो आज भी होती बॉलीवुड की मल्लिका। देखिए रवीना टंडन कर्मा कॉलिंग को लेकर लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। एक इंटरव्यू में रवीना ने खुद ही बताया कि उन्हें शाहरुख खान की फिल्म भी आफर हुई थी । लेकिन उन्होंने उन फिल्मों के ऑफर्स को ठुकरा दिया था ।

Raveena Tandon has Rejected these 7 Films -जानिए आखिर कौन सी हैं वो फिल्में जिन्हें एक्ट्रेस ने ठुकरा दिया ? 👉

 तो आखिर कौन सी हैं वो फिल्में जिसमें शाहरुख खान के साथ रवीना को कॉस्ट करने के लिए मेकर्स ने फिल्म का आफर दिया था । और आखिर क्यों एक्ट्रेस ने इन फिल्मों के ऑफर को ठुकरा दिया चलिए जानते हैं । इस खबर को एकदम डिटेल में और इस लिस्ट में पहली फिल्म है।

हीर रांझा

जी हां अनिल कपूर की फिल्म हीर रांझा साल 1992 में रिलीज हुई थी । फिल्म रवीना टंडन को ऑफर हुई थी । लेकिन इस फिल्म को उन्होंने ठुकरा दिया और फिर बाद में फिल्म श्रीदेवी की झोली में गई।

प्रेम कैदी

 प्रेम कैदी को भी रवीना टंडन ने रिजेक्ट कर दिया था । फिल्म में करिश्मा कपूर लीड रोल में थीं।

फूल और कांटे

अजय देवगन की फिल्म फूल और कांटे 1991 में रिलीज हुई थी । यह फिल्म सुपरहिट रही । लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि रवीना ने इस फिल्म के लिए भी इंकार कर दिया था । जिसके बाद में यह फिल्म मधु के झोली में जा गिरी।

जंगल

 फिल्म जंगल को भी रवीना टंडन ने रिजेक्ट कर दिया था । इस फिल्म को राम गोपाल वर्मा ने डायरेक्ट किया था । रवीना के रिजेक्ट करने के बाद इस फिल्म में उर्मिला मांतोड़कर की एंट्री हो गई थी ।

डर

 दरअसल शाहरुख खान के साथ रवीना ने चार फिल्म में किसी न किसी कारण से रिजेक्ट कर दी थी । इन फिल्मों में से एक पिक्चर डर भी थी।शाहरुख के साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए मेकर्स ने रवीना टंडन को यह फिल्म ऑफर की थी। लेकिन रवीना टंडन ने इस फिल्म को किसी वजह से मना कर दिया और उसके बाद इस फिल्म में रवीना की जगह पर जूही चावला को कास्ट किया गया।

Raveena Tandon Husband

Anil Thadani

Raveena Tandon Age

जन्म : 26 अक्टूबर 1974 (age 49 years), मुम्बई.

Children: Rasha Thadani, Pooja Toner, Shadow Toner, Ector Thadani

Share This Article
Follow:
नमस्ते दोस्तों, मेरा नाम मुकेश कुमार है और मैं उत्तर प्रदेश से हूँ। मैंने जनवरी 2024 में ब्लॉगिंग शुरू की। मेरी वेबसाइ न्यूज से संबंधित है। मुझे जानकारी इकट्ठा करने का बहुत शौक था और यही मेरा जुनून भी है। फिलहाल मै मेरी Tazanews7.com वेबसाइट पर आर्टिकल अपलोड करता हूँ। और मनोरंजन जगत से जुड़ी हर खबर को सरल तरीके से आप तक पहुंचाने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version