Top 10 Adventure Movies in Hindi | Best Magical Fantasy Movies जिसे देखने के बाद तो मजा ही आ जएगा!

13 Min Read

Hello दोस्तों आज हम Cover करेंगे Top 10 Adventure Movies धमाकेदार Adventure Fantasy Movies को इस List’ की Movies के अंदर आपको Next Level का Adventure देखने को मिलेगा, 

अलग-अलग तरह के Monster Creatures देखने को मिलेंगे और अलग-अलग तरह का Magic भी देखने को मिलेगा।
और सबसे कमाल की बात इस लिस्ट की सभी की सभी Movies एक से बढ़कर एक और हिंदी Language में होने वाली है तो बिना Time Waste किए चलिए जान लेते हैं।

तो आखिर कौनसी हैं वो Top 10 Adventure Movies चलिए जान लेते हैं?

Conan the Barbarian (2011)

Top 10 Adventure Movies की लिस्ट मे पहली Movie है Conan the Barbarian जो कि आई थी साल 2011 में यह एक Action-Adventure Fantasy Movie है। 

इस Movie के अंदर कहानी देखने को मिलती हैं Konan नाम के एक Barbarian Warrior की जो की बहुत ही खतरनाक एक बहुत ही Powerful King से बदला लेना चाहता है।

क्योंकि इसके बचपन में उस King ने उसके गांव पर Attack करके सभी गांव वालों के साथ-साथ इसकी Family को भी जान से मार दिया था और बड़ा होकर किस तरह उस King से बदला लेता है।

The Mummy (2017)

वो सब कुछ आप इस Movie के अंदर देख सकते हैं। यह Movie Rating में 5.1/10 IMDb पर हिंदी Language में Prime video पर available है।

Top 10 Adventure Movies की लिस्ट मे दूसरी Movie है The Mummy यह Movie आई थी साल 2017 में यह एक Action-Adventure Fantasy Movie है। इस Movie के अंदर कहानी देखने को मिलती हैं निक नाम के एक आदमी की ।

जो कि प्राचीन चीजों को तोड़कर उनको बेचने का काम करता है। और इसी बीच एक खोज के दौरान इसके हाथ एक ताबूत लगता है।

जिसमें की एक Mummy होती है और गलती से Mummy इनसे जिंदा हो जाती है और वो आजाद हो जाती है और आजाद होने के बाद वो लोगों को मार के पूरी दुनिया पर कब्जा करना चाहती है।

 और आगे निक इस Mummy को रोक भी पाएगा या नहीं? वो सब कुछ आप इस Movie के अंदर देख सकते हैं। यह Movie Rating में 5.4/10 IMDb पर हिंदी Language में Netflix पर Available है।

The Great Well (2016)

Top 10 Adventure Movies की लिस्ट मे तीसरी Movie है The Great Well यह Movie आयी थी साल 2016 में यह एक Action-Adventure Fantasy Movie है इस मूवी के अंदर कहानी देखने को मिलती है दो European दोस्तों की जो कि बारूद की तलाश में China पहुँच जाते हैं।

और China पहुंचने के बाद ये दोनों देखते है कि कुछ बहुत ही खतरनाक Monster Creatures जिनकी संख्या लाखों में है, जो की China के ऊपर Attack करके China के अंदर घुस के लोगों को मारना चाहते हैं।

और इन Creatures को रोकने के लिए एक विशाल Chinese Army हैं। पर दिन पर दिन Creatures की तादाद बढ़ती जा रही है और अब ये Chinese Army भी इनको रोक नहीं पा रही है।

जिसके बाद ये दोनों Decide करते हैं कि Chinese Army के साथ मिलकर इन Creatures का सामना करेंगे। और आगे दोनों Chinese Army के साथ मिलकर इन Creatures को हरा भी पाएंगे या नहीं ।

वो सब कुछ आप इस Movie के अंदर देख सकते हैं। यह Movie Rating में 5.9/10 IMDb पर हिंदी Language में Netflix पर Available है

The Sorcerer’s Apprentice (2010)

Top 10 Adventure Movies की लिस्ट मे चौथी Movie है The Sorcerer’s Apprentice यह Movie आई थी साल 2010 में यह एक Action-Adventure Family Movie है।

 इस मूवी के अंदर कहानी देखने को मिलती है कुछ अच्छे और कुछ बुरे जादूगरों की, जिसमें से बुरे जादूगरों को एक ऐसे मंत्र की तलाश है जिससे कि मुर्दों को जिंदा किया जा सके।

और अच्छे जादूगर बिल्कुल भी नहीं चाहते कि ये मंत्र किसी भी हाल में बुरे जादूगरों के हाथ लगे। पर किसी तरह से मंत्र बुरे जादूगरों के हाथ लग जाता हैं और मंत्र मिलने के बाद बुरे जादूगर क्या कुछ करते हैं और आगे अच्छे जादूगर बुरे जादूगरों को रोक भी पाएंगे या नहीं वो सब कुछ आप इस मूवी के अंदर देख सकते हैं।

यह Movie Rating में 6.1/10 IMDb पर हिंदी Language में Disney, Hotstar पर Available है।

Hansel and Gretel_ Witch Hunters (2013)

Top 10 Adventure Movies की लिस्ट मे पाँचवी और Lost Movie है Hansel and Gretel_ Witch Hunters यह मूवी आई थी साल 2013 में यह एक Action Hard Fantasy Movie है। 

इस मूवी के अंदर कहानी देखने को मिलती है दो भाई बहनों की जो कि Professional Witch Hunters होते हैं, ये गांव वालों से पैसे लेकर Witches को पकड़ते हैं, जिसका शिकार करते हैं।

और Witches का शिकार करते-करते एक दिन अचानक से इनका सामना एक बहुत ही खतरनाक और बहुत ही Powerful Witch से हो जाता है जिसका मुकाबला ये दोनों भी नहीं कर पाते ।

और अमावस्या की रात आने वाली है और अगर अमावस्या से पहले-पहले इन दोनों ने उस Witch को नहीं मारा तो और भी ज्यादा Powerful हो जाएगी जिसके बाद उसको रोकना नामुमकिन है।

और आगे ये दोनों भाई बहन अमावस्या से पहले उस Witch को रोक भी पाएंगे या नहीं वो सब कुछ आप इस मूवी के अंदर देख सकते हैं। यह Movie Rating में 6.1/10 IMDb पर हिंदी Language में Available है।

OZ the Great and Powerful (2013)

Top 10 Adventure Movies की लिस्ट मे छठीं Movie है OZ the Great and Powerful यह Movie आई थी साल 2013 में यह एक Adventure Family Fantasy Movie है। 

इस Movie के अंदर कहानी देखने को मिलती है OZ नाम के एक छोटे से जादूगर की, जो कि सर्कस में छोटे मोटे Tricks दिखाकर लोगों का मनोरंजन करता है।

और उसका सपना है कि वह एक बहुत ही बड़ा Magician बने पर उसी बीच एक बॉटल के Through वह एक Magical दुनिया में चला जाता है, जहाँ पर Witches का राज होता है, जो कि आए दिन लोगों को मारती रहती हैं। वहाँ पर रहने वाले लोगों का जीना हराम कर रखा है।
वहाँ पर रहने वाले लोग OZ को अपना मसीहा अपना समझने लगते हैं और यही सोचते हैं कि OZ कोई बड़ा जादूगर हैं जो कि इनको Witches के कहर से आजाद कराएगा पर रियल में OZ एक फुद्दू जादूगर है।
तो ऐसी Situation में OZ लोगों की मदद भी कर पाएगा या नहीं वो सब कुछ आप इस Movie के अंदर देख सकते हैं। यह Movie Rating में 6.3/10 IMDb पर हिंदी Language में Disney plus Hotstar पर Available है।

Aladdin (2019)

Top 10 Adventure Movies की लिस्ट मे सातवीं Movie है Aladdin यह Movie आई थी साल 2019 में यह एक Adventure Comedy Family Movie है।

 इस Movie के अंदर कहानी देखने को मिलती है। Aladdin नाम के एक बहुत ही गरीब लड़के की जो कि छोटी-मोटी चोरियां करके अपना गुज़ारा करता है।

पर एक दिन इसके हाथों एक ऐसा जादुई चिराग लगता है जिसमें से निकलता है एक जिन्न जो इसकी तीन Wish को पूरा करेगा और आगे Aladdin जिन्न से अपनी कौन कौन सी Wishes पूरी करवाता है और यह जादुई चिराग इसको कहाँ से और कैसे मिला?
और चिराग मिलने के बाद इसको किन-किन Challenges का सामना करना पड़ेगा वो सब कुछ आप इस Movie के अंदर देख सकते हैं। यह Movie Rating में 6.9/10 IMDb पर हिंदी Language में Disney plus Hotstar पर Available है।

Maleficent (2014)

Top 10 Adventure Movies की लिस्ट मे आठवीं Movie है Maleficent यह Movie आई थी साल 2014 में यह एक Adventure Family Fantasy Movie है

इस Movie के अंदर कहानी देखने को मिलती है Maleficent नाम की बहुत ही खूबसूरत परी की, जिसको इसके बचपन में एक अनाथ लड़का मिलता है। और ये दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगते हैं।
लेकिन जब वो लड़का बड़ा होता है तो उसके अंदर सत्ता का लालच आ जाता है। वो एक King बनना चाहता है और जल्द ही इसको King बनने का मौका मिलता है क्योंकि। उसी बीच King यह ऐलान करता है कि जो भी इंसान Maleficent को मारेगा वो इस Kingdom का अगला राजा बनेगा।
और इसी लालच में Maleficent का आशिक Maleficent को धोखा देकर उसके पंख काट कर एक राजा बन जाता है और धोखा खाने के बाद Maleficent एक अच्छी परी से बुरी परी बन जाती है और अपने प्यार से बदला लेने के लिए क्या कुछ करती है वो सब कुछ आप इस Movie के अंदर देख सकते हैं।
इस Movie के अब तक दो Part आ चुके हैं और दोनों के दोनों Part Rating में 6.9/10 IMDb पर हिंदी Language में Disney plus Hotstar पर Available है।

The Chronicles of Narnia (2005)

Top 10 Adventure Movies की लिस्ट मे नौंवी Movie है The Chronicles of Narnia यह Movie आई थी साल 2005 में यह एक Adventure Family Fantasy Movie है। इस Movie के अंदर कहानी देखने को मिलती है चार बच्चों की जो कि एक नए घर में रहने के लिए आते हैं।

और खेल-खेल में उस घर की एक अलमारी में छिपने के लिए जाते हैं और जैसे ही ये उस अलमारी के अंदर जाते हैं वो एक अलग ही Magical दुनिया में पहुँच जाते हैं जहाँ पे White Witch ने आतंक मचा रखा है। 

और बहुत समय पहले एक भविष्यवाणी हुई थी कि चार राजा रानी आयेंगे और इनको उस Witch के आतंक से बचाएंगे। पर ये बच्चे इस बारे में कुछ भी नहीं जानते और न ही ये बहादुर हैं।

तो ऐसे Situation में इन लोगों को Witch के कहर से बचा भी पाएंगे या नहीं वो सब कुछ आप इस Movie के अंदर देख सकते हैं इस Movie के अब तक तीन Part आ चुके हैं और तीनों के तीनों Part Rating में 6.9/10 IMDb पर हिंदी Language में Disney plus Hotstar पर Available है।

The Suicide Squad (2021)

Top 10 Adventure Movies की लिस्ट मे दसवीं और Lost Movie है The Suicide Squad यह Movie आई थी साल 2021 में यह एक Action-Adventure Comedy Movie है इस Movie के अंदर कहानी देखने को मिलती है कुछ Super Villains की जिनको एक Task Force बनाकर एक Mission पर एक Island पर भेजा जाता है।

जहाँ पर इनको Project Starfish को Destroy करना है। आखिर Project Starfish क्या है? और ये Super Villains अपने इस Mission को अंजाम दे भी पाएंगे या नहीं वो सब कुछ आप इस Movie के अंदर देख सकते हैं। और यह Movie Rating में 7.2/10 IMDb पर हिंदी Language में Prime Video पर देख सकते हैं।
I Hope आपको सभी के सभी Movies बहुत ही ज्यादा पसंद आएंगी।
Share This Article
Follow:
नमस्ते दोस्तों, मेरा नाम मुकेश कुमार है और मैं उत्तर प्रदेश से हूँ। मैंने जनवरी 2024 में ब्लॉगिंग शुरू की। मेरी वेबसाइ न्यूज से संबंधित है। मुझे जानकारी इकट्ठा करने का बहुत शौक था और यही मेरा जुनून भी है। फिलहाल मै मेरी Tazanews7.com वेबसाइट पर आर्टिकल अपलोड करता हूँ। और मनोरंजन जगत से जुड़ी हर खबर को सरल तरीके से आप तक पहुंचाने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version