Welcome To The Jungle 2024 | दिसंबर में आने वाली हैं ये जबरदस्त फिल्में जानिए कौन – कौन सी हैं वो फिल्में ? 

7 Min Read

Welcome To The Jungle 2024

दिसंबर में बॉक्स ऑफिस पर धुआं धुआं होने वाला है। हिंदी, साउथ, हॉलीवुड और वॉलीवुड सब की तगड़ी फ़िल्में आपस में भिड़ने वाली हैं बॉक्स ऑफिस पर। क्लैश हो या कलेश फायदा तो ऑडियंस का ही होगा तो कौन कौन सी हैं ये फ़िल्में जो दिसंबर में एक दूसरे से भिड़ने वाली है चलिए जानते हैं।

Welcome To The Jungle 2024 | जानिए इस फिल्म के बारे में क्या है खास ?

अहमद खान के निर्देशन में बन रही Welcome To The Jungle 2024 को लंबी चौड़ी स्टारकास्ट के साथ बनाया जा रहा है। अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल, अरशद वारसी, रवीना टंडन, जैकी श्रॉफ, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडीज़, मीका सिंह उन्हीं में से कुछ नाम है जो फिल्म Welcome To The Jungle 2024 में अहम रोल प्ले करने वाले हैं।

फ़िल्म को भारी कास्ट के साथ अनाउंस किया गया लेकिन उसके बाद ही कई मौकों पर गलत कारणों से न्यूज में रही पहले खबर आई कि प्रोड्यूसर्स के बीच अनबन के चलते शूट रुक गया है। फिर बताया गया कि संजय दत्त ने बीच में ही ये फ़िल्म छोड़ दी।

Welcome To The Jungle 2024 के पिछले दोनों पार्ट्स का हिस्सा रहे नाना पाटेकर ने कहा कि मेकर्स के पास कोई स्क्रिप्ट ही नहीं थी, इसलिए उन्होंने ये फ़िल्म नहीं की। हाल ही में अक्षय ने बताया कि Welcome To The Jungle 2024 की 40% शूटिंग हो चुकी है। मेकर्स ने अनाउंस किया था की वो 20 दिसंबर को अपनी फ़िल्म उतारेंगे। इस डेट में कोई बदलाव होगा या नहीं इस पर अभी कुछ बताया नहीं गया है।

Pushpa 2 The Rule | जानिए इस फिल्म के बारे में क्या है खास और कब होने वाली है रिलीज ?

दिसंबर 2021 में पुष्पा द राइज रिलीज हुई थी। फ़िल्म की सीधी टक्कर नॉस्टैल्जिया से भरी Spider Man No Way Home से थी उसके बावजूद इस फ़िल्म ने दुनिया भर से 350 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। दूसरे पार्ट को लेकर भी तगड़ी हाइप बनी हुई है।मेकर्स ने पूरे गाज बाजे के साथ अनाउंस किया कि वह 15 अगस्त 2024 की तारीख पर अपनी फ़िल्म सिनेमाघरों में उतारेंगे, लेकिन फ़िल्म की शूटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन का काम तय समय पर पूरा नहीं हो सका।

ऑडिटर ने फ़िल्म छोड़ दी और कुछ हिस्से फिर से शूट किये गए। इस वजह से फ़िल्म की रिलीज डेट खिसकती चली गयी। मेकर्स ने फिर से स्टेटमेंट रिलीज किया और बताया कि फ़िल्म तैयार नहीं हुई है और अब ये फिल्म Pushpa 2 The Rule 6 दिसंबर को रिलीज होगी।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया था की पुष्पा वन का बजट करीब 188 करोड़ रुपए था। वहीं दूसरे पार्ट का बजट 500 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। हालांकि मेकर्स ने इन आंकड़ों की पुष्टि नहीं की है।

Chhava Movie 2024 | जानिए इस फिल्म के बारे में क्या है खास और कब होने वाली है रिलीज ?

लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनीं फिल्म Chhava जो छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज किरदार प्ले करने वाले हैं। और रश्मिका मंदना, संभाजी महाराज की पत्नी महारानी येसुबाई का किरदार निभा रही हैं । फिल्म Chhava की शूटिंग पूरी हो चुकी है।

फ़िल्म Chhava की रिलीज डेट काफी पहले से ही 6 दिसंबर को रखी गई थी। लेकिन अब उसी दिन पुष्पा टू भी रिलीज होने वाली है। इससे दोनों फिल्मों के कलेक्शन पर काफी असर पड़ेगा। मीडिया रिपोर्टस का कहना है कि Chhava के मेकर्स अपनी फ़िल्म आगे खिसका सकते हैं ।

हालांकि उन्होंने कोई ऐसी हिंट नहीं दिया है। बीते साल विक्की की फ़िल्म सैमबहादुर का क्लैश ऐनिमल से हुआ था। स्केल के मामले में संदीप रेड्डी वांगा की फ़िल्म बड़ी थी फिर भी दोनों फिल्मों को फायदा हुआ। Chhava और Pushpa 2 The Rule के केस में भी ऐसा कुछ हो सकता है।

Mufasa: The Lion King | जानिए इस फिल्म के बारे में क्या है खास ?

साल 2019 में आई फिल्म The Lion King के हिंदी वर्जन में शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान ने अपनी आवाज दी थी। अब इसकी प्रीक्वल फ़िल्म Mufasa : The Lion King आ रही है। इस फ़िल्म के लिए शाहरुख और आर्यन के अलावा अबराम खान ने भी इस फिल्म को डब किया है। The Lion King ने इंडिया में करीब 158 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। ये एक पापुलर फ्रेंचाइज है इंडिया में भी फ़िल्म की ऑडियंस है। उस लिहाज से भी यहाँ अच्छे नंबर दर्ज कर सकती है।

Sitaare Zameen Par | जानिए इस फिल्म के बारे में क्या है खास ?

आमिर खान की कमबैक फ़िल्म Sitaare Zameen Par क्रिसमस पर रिलीज होने वाली है। ये साल 2018 में आई स्पैनिश फ़िल्म Campeones का हिंदी रीमेक है। कहानी एक बास्केटबॉल कोच की है जो मानसिक रूप से अस्वस्थ लोगों को ट्रेन करता है। आमिर कोच के रोल में नजर आएंगे।

Baby Jhon | जानिए इस फिल्म के बारे में क्या है खास और कब होने वाली है रिलीज ?

Kalees के डायरेक्शन में बनीं फिल्म Baby Jhon इटली की फ़िल्म Theri का रीमेक है, Kalees इटली फ़िल्म के प्रेजेंटर हैं। पहले ये फ़िल्म मई में आने वाली थी लेकिन फिर अनाउंस किया गया कि फिल्म Baby Jhon को 25 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा।

बीते महीने खबर आई थी कि Baby Jhon में सलमान खान का कैमियो भी होने वाला है। मेकर्स ने उनके लिए एक बड़ा मासी ऐक्शन सीक्वेंस भी तैयार किया है।

आपको इसमें से कौन सी फ़िल्म का सबसे ज्यादा इंतजार है? कॉमेंट्स करके जरूर बताइयेगा ।

Share This Article
Follow:
नमस्ते दोस्तों, मेरा नाम मुकेश कुमार है और मैं उत्तर प्रदेश से हूँ। मैंने जनवरी 2024 में ब्लॉगिंग शुरू की। मेरी वेबसाइ न्यूज से संबंधित है। मुझे जानकारी इकट्ठा करने का बहुत शौक था और यही मेरा जुनून भी है। फिलहाल मै मेरी Tazanews7.com वेबसाइट पर आर्टिकल अपलोड करता हूँ। और मनोरंजन जगत से जुड़ी हर खबर को सरल तरीके से आप तक पहुंचाने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version